अगर कहीं पर सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प में निवेश करने की बात आए तो एफडी से बढ़िया विकल्प कोई नहीं। इसमें निवेश करके आप गारंटीशुदा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। सभी बैंकों में ब्याज दरें अलग होने से इसके रिटर्न में भी अंतर हो सकता है।
आज के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना एक आम बात हो गई है, क्योंकि की यह लोगों की निवेश करने की एक लोकप्रिय स्कीम तो है साथ ही सुरक्षित और भरोसेमंद है। आप इसमें पैसे निवेश करके भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सभी बैंकों में इसकी ब्याज दरें एक जैसे होती है या अलग, तो बता दें इनके ब्याज दर में थोड़ा बहुत विभिन्न हो सकती हैं। आइए आज हम इसके बारे में ही जानते हैं कि किस बैंक में क्या ब्याज दरें मिल रही है।
FD पर मुख्य बैंकों की क्या हैं ब्याज दरें
अगर आपकी एक साल की एफडी है तो हम नीचे कुछ प्रमुख बैंकों की हाल ही की ब्याज दरें देखते हैं। इन बैंकों की ब्याज दरें समान है तो आपको इसका रिटर्न भी एक जैसा मिलने वाला है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसमें 15 जुलाई से सामान्य ग्रहों को 6.25% ब्याज दिया जा रहा है।
HDFC Bank- यह एक प्राइवेट स्केटर का ब्याज है जिसमें एक साल की एफडी पर 6.25% ब्याज दिया जा रहा। है यह सामान्य ग्राहकों के लिए 25 जुलाई से निर्धारित हैं।
आईसीआईसीआई बैंक एवं कोटक बैंक- इन दोनों बैंक में यदि आपकी एक साल की एफडी है तो आपको उस पर 6.25% ब्याज मिलने वाला है।
सीनियर सिटिजंस के लिए बढ़िया लाभ
सभी बैंक सामान्य ग्राहकों को जो ब्याज देते हैं वह वरिष्ठ ग्राहकों के ब्याज से अलग है। सीनियर सिटिजंस को 50% तक का अतिरिक्त ब्याज दिया जाए रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC Bank, आईसीआईसीआई बैंक एवं कोटक बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
वहीं इन बैंकों के अतिरिक्त आप ऐसे बैंक की तलाश कर रहें हैं जहाँ पर इनसे ज्यादा रिटर्न मिले तो इसके लिए फेडरल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बढ़िया विकल्प हैं। इसे दोनों ग्राहकों को अच्छा ब्याज मिल रहा है।
फेडरल बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 6.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90% ब्याज दे रहा है वहीँ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी इसी बैंक की तरह 20 अगस्त से अपने दोनों ग्राहकों को बराबर ब्याज दे रहा है।