DA Hike : योगी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन नए नए अपडेट जारी किया है। सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के भहंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike News) करने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होने वाला है। डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में तगड़ा उछाल आने वाला है। दरअसल सरकार 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई में अंतिम बढ़ौतरी करने वाली है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार डीए (DA Hike news) में जबरदस्त उछाल आएगा। पिछली बार बढ़ौतरी सिर्फ दो प्रतिशत की की गई थी, लेकिन इस बार ये आंकडा डबल हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो दिवाली से पहले कर्मचारियों पर खूब पैसा बरसेगा और महंगाई से राहत मिलने वाली है।
7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को होगा लाभ
अगले महीने सितंबर में यूपी के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance- DA) बढ़ाया जाने वाला है। सरकार द्वारा हर बार दिवाली से पहले डीए को बढ़ाया जाता है। इस बार सितंबर से नवरात्रि शुरू हैं।
योगी सरकार ने दी खुशखबरी
अगले महीने सितंबर में योगी सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी दे रही है। 7वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance- DA) बढ़ाया जाने वाला है। सरकार ने हर बार दिवाली से पहले डीए बढ़ाया जाता है।
इस बार सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। ऐसे में संभावना लगाई जा रही है कि योगी सरकार सितंबर में डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। डीए (DA Hike News) का ऐलान कभी भी करे लेकिन ये 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।
DA में आएगा इतना उछाल
ऐसे में संभावना लगाई जा रही है कि जुलाई 2025 में DA (DA Hike Update) में 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जा सकती है। यानी, कर्मचारियों की डीए बढ़कर 58 प्रतिशत या 59 प्रतिशत हो सकता है। सरकार हर साल दो बार DA में बढ़ौतरी करती हहै। पहली बार जनवरी के लिए के लिए घोषणा (DA Hike) फरवरी-मार्च में की जाती है।
सरकार चाहे कभी भी ऐलान करे लेकिन ये 1 जनवरी से लागू माना जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई के लिए घोषणा सितंबर-अक्टूबर में की जाती है। ये लागू 1 जुलाई से मानी जाती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि सरकार (Goverment) कब इसका ऐलान कर रही है।
इस हिसाब से कैलकुलेट होता है DA
DA का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW Index) के आधार पर ही किया जाता है। इस आंकड़े को लेबर मिनिस्ट्री हर महीने जारी करता है।
7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार, DA (प्रतिशत) इस तरह तय होता है
DA (प्रतिशत) = [(12 महीने का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100
यहां 261.42 वर्ष 2016 का आधार CPI-IW है।
इस आधार पर निर्भर करता है डीए
हालांकि मई 2025 तक CPI-IW का पूरा औसत अभी नहीं आया है, हालांकि एग्रीकल्चर (Agriculture News) और ग्रामीण मजदूरों के लिए CPI-AL और CPI-RL में गिरावट दर्ज की जा रही है।
CPI-AL: 2.84 प्रतिशत
CPI-RL: 2.97 प्रतिशत
ये दोनों सीधे DA में यूज नहीं होते, हालांकि महंगाई के रुझान को दिखाते हैं।
आने वाले समय में इतना होगा डीए
अगर CPI-IW जून तक स्थिर रहता है या थोड़ा बढ़ता है, तो सरकार 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इसकी वह कुल DA बढ़कर 58 प्रतिशत या 59 प्रतिशत हो सकता है। डीए में बढ़ौतरी (DA Hike) की अंतिम घोषणा जुलाई के अंत में CPI-IW के आंकड़े आने के बाद और सितंबर-अक्टूबर में कैबिनेट मंजूरी के बाद होने वाली है। तब इसका लाभ 1 जुलाई 2025 से एरियर के साथ मिलने वाला है।