UP Weather Updates : यूपी में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद अब यूपी में बारिश कम हो गई है, जिसकी चलते तापमान में खूब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनेां में उमस भरी गर्मी का पारा बढ़ने वाला है। खबर में जानिए यूपी (UP Weather Updates )में अगले 24 घंटों में कैसा रहने वाला है।
यूपी में अब बरसता की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश तो हो रही हैं लेकिन, कुछ जगहों पर हल्की बौछारें देखने को मिल रही है।
इसके चलते यूपी में उमस भरी गर्मी का पारा हाई हो रहा है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। खबर में जानिए यूपी (IMD Forecast rain) में अगले 24 घंटे में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Alert) का कहना है कि आज भी पश्चिमी यूपी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की बौछारें पड़ने को लेकर पूर्वानुमान जताया हैं। ऐसे में आज कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे तो कही मौसम (UP Ka Mausam) शुष्क रहने के आसार है।
बारिश कम होने के साथ ही बढ़ी गर्मी
बारश (UP Rain alert )में कमी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस समय में उमस भरी गर्मी के चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान 35।6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, बहराइच, बुलंदशहर, बस्ती, कानपुर और गाज़ीपुर जैसे जिलों में बीते दनों सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई है।
इस दिन से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून
आज 29 अगस्त को भी यूपी (UP Rain Updates )में उमस भरी गर्मी देखने को मिलेगी। उसके बाद 30 और 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। जबकि पूर्वी हिस्से में कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
उसके बाद 1 सितंबर को एक बार फिर से मानसून (UP Monsoon Updates) जोर पकड़ेगा और दोनों संभागों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश की भी चेतावनी है।
यूपी (UP ke Mausam ka Taja Update) में कई जगहों पर आज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली और पीलीभीत का नाम शामिल हैं। इन जिलों में कही भी भारी बारिश नहीं होगी और न ही बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
इसके साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, संभल, बदायूं लखीमपुर, बहराइच और श्रावस्ती में आज कुछ जगहों पर बारिश होने को लेकर आसार जताए गए हैं और मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा,अयोध्या, बस्ती, बलरामपुर, मैनपुरी, एटा, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर, उन्नाव, ललितपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश (UP rain Alert) की बौछारों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इस दौरान प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम (UP weather Forecast) शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। यहां बारिश नहीं होने की वजह से धूप निकली रहने वाली है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों का सामना करना पड़ेगा।