8th Pay Commission Update : केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होने की वजह से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगने वाला है। वेतन आयोग (Pay revision) के लागू होने पर केंद्र सरकार कर्मचारियों के भत्तों को खत्म करने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
देशभर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होने की वजह से जहां एक ओर कर्मचारियों की सैलरी (Salary hike) में तगड़ा इजाफा होने वाला है।
वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारियों के भत्ते पर भी कैंची चलने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों की परेशानी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं वेतन आयोग (Pay Commission) के लागू होने पर कर्मचारियों के किन किन भत्तों में कटौती होने वाली है।
अंतिम अधिसूचना जल्द होगी जारी
8वें वेतन आयोग की अधिसूचना का लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार कर है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की निगाहें इन दिनों उसी अंतिम अधिसूचना पर टिकी हुई हैं।
इसकी वजह से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Update) की तस्वीर साफ होती दिख रही है। वेतन आयोग हर बार न सिर्फ सैलरी में संशोधन करता है, बल्कि भत्तों (Allowances) की समीक्षा कर उनमें बड़े स्तर पर सुधार भी करता है।
जानिये क्या है 7वां वेतन आयोग
पिछले 7वें वेतन आयोग (7th CPC Latest Update) ने पता लगा था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को करीब 196 तरह के भत्ते दिये जाते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे भत्ता शामिल है जोकि खास प्रभावी नहीं थे। आयोग ने 52 भत्तों को खत्म करने और 36 भत्तों को दूसरे भत्तों (allowence in 8th pay commission) में समाहित करने की सिफारिश को पास कर दिया है।
इसके बाद सरकार ने कई भत्तों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ को नया नाम और स्ट्रक्चर देकर लागू किये जाने की संभावना है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure) को और ज्यादा आसान और सपष्ट बनाना है।
8वें वेतन आयोग से उम्मीदें
संयुक्त कर्मचारी परिषद के महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 8वें वेतन आयोग भी उसी राह पर चलने वाला है। इसका फोकस ‘कम भत्ते, (8Th pay commission) लेकिन ज्यादा पारदर्शिता’ पर होगा। ऐसे भत्ते जो अब डिजिटलाइजेशन और नए प्रशासनिक सिस्टम की वजह से अप्रासंगिक हो गए हैं, उन्हें हटाये जाने की उम्मीद है। इसके अलावा एक जैसे स्वरूप वाले भत्तों (DA hike) को आपस में जोड़ा जा सकता है।
जानिये कौन से भत्ते पर पड़ेगा प्रभाव
फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि यात्रा भत्ता (Travel Allowance), स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, छोटे स्तर के क्षेत्रीय भत्ते और कुछ विभागीय भत्ते को खत्म किया जा सकता है। सरकार का मानना है कि कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर तर्कसंगत और सरल दिखेगा।
कर्मचारियों की जेब पर प्रभाव
भत्ते घटने का मतलब अर्थ ये नहीं है कि कर्मचारियों की आय कम कर दी जाएगी। आमतौर पर सरकार ऐसा संतुलन बनाती है कि बेसिक पे और DA (DA hike in 8th pay commission) को बढ़ा दिया जाने वाला है।
इसकी वजह से न सिर्फ कर्मचारियों की आय पर प्रभाव पड़ने वाला है। बल्कि पेंशन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ध्यान रहे कि पेंशन का कैलकुलेशन बेसिक पे और DA (July DA) पर होता है न कि अलग-अलग भत्तों पर।
फिलहाल 8वें वेतन आयोग की स्थिति
केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी। हालांकि अब तक इसकी प्रक्रिया अधूरी है। आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफ्रेंस (ToR for 8th pay commission) तय होना बाकी हैं।
ToR तय होने के बाद ही आयोग औपचारिक रूप से काम शुरू कर पाएगा और इसके चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति हो सकेगी। यह कवायद अप्रैल 2025 से पहले पूरी होने वाली है। हालांकि अभी तक सरकार (Goverment update) ने इस पर चुप्पी साध रखी है।