Gold Price Today : सोने के भाच में उतार-चढाव का दौर चलता ही रहता है। सोने की कीमतों ने इस साल हाई लेवल के आंकड़े को पार कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है की देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने के क्या चल रहे है ताजा भाव।
सोने की कीमतें रोजाना उच्च लेवल की ओर जाती जा रही है। ऐसे में आम आदमी के लिए सोने की खरीदारी करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है और रोजाना बढ़ रहे भाव को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव बेलगाम हो जाएंगे। आज, गुरूवार के दिन भी सोने के भाव में काफी बदलाव देखा गया है।
आज सोने के भाव में 300 रूपये का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद यह 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अगर बात की जाएं चांदी के भाव की तो 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से जुड़े असमंजस, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने गोल्ड़ रेट (Gold Price Today) को सपोर्ट दिया है। चलिए खबर में आपको बताते है कि इस तेजी के कारण क्या हैं और सलाहकार आगे के रुझान को कैसे देखते हैं।
घरेलू बाजार में सोने का हाल
देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जबकि बीते कल यह 1,01,270 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये उछलकर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी भी कर रही इन्वेस्टर्स को आकर्षित
गोल्ड़ के साथ-साथ सिल्वर (invest in gold) की तरफ भी निवेशक भाग रहे है। आज को चांदी की कीमतें 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रहीं, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। जानकारों का मानना है कि औद्योगिक मांग और डॉलर की कमजोरी चांदी की कीमतों को मजबूती दे रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना स्पीड़ (gold rate in global market) पकड़ता जा रहा है। न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 8.09 डॉलर यानी 0.24 फीसदी बढ़कर 3,405.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, स्पॉट सिल्वर 1 फीसदी की तेजी के साथ 38.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
डॉलर में कमजोरी, ब्याज दरों में कटौती की संभावना
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Latest Gold Price) की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर के कमजोर होने ने सोने की मांग को ज्यादा बढ़ाया है। ट्रेडर्स का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी (tariff policy) और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर जारी अनिश्चितता भी निवेशकों को सोने की तरफ खींच रही है।
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट का कहना है कि “आज को सोने के भावों को अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी और सेफ इन्वेस्ट की बढ़ती मांग (Gold Price Today) से सपोर्ट मिला है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लिया गया फैसला भी चर्चा में बना हुआ है जोकि सोने की कीमतों को प्रभावित कर रहा है ।”
इन्ही वजहों को देखते हुए अब ज्यादा भरोसे के साथ सोने की तरफ बढ़ रहे हैं।
Kotak सिक्योरिटीज की एवीपी, कमोडिटी रिसर्च, ने भी अपनी बातें रखते हुए कहा कि “सोना इस समय 3,390 डॉलर प्रति औंस से ऊपर टिका हुआ है। अब मार्केट की नज़र अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें दूसरी तिमाही की GDP और साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम्स शामिल हैं। यही आंकड़े आने वाले दिनों में मॉनेटरी पॉलिसी की दिशा (Direction of monetary policy) तय करेंगे।”
इन्वेस्ट करने वालों के लिए क्या संकेत
सभी एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्तमान में सोने के रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, हालांकि इसमें बदलाव भी जारी रहेगा। रुपया कमजोर रहने और कॉमेक्स (Comex) बाजार में बढ़त से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। जिसे दाम बढ़ते जा रहे है।
LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) का कहना है कि “फेडरल रिजर्व की अगली मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती (cut interest rates) की संभावना बढ़ गई है।
अब शुक्रवार को आने वाले पीसीई प्राइस इंडेक्स (pce price index) और सितंबर में होने वाली फेड की पॉलिसी मीटिंग (Fed policy meeting) से सोने की दिशा तय होगी। फिलहाल के हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि सोना 99,500 से 1,02,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।”