Gold Price Updates :बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में खूब बढ़ौतरी देखी गई है। जिस हिसाब से सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है, उन्हें देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल के आखिर तक सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर आप भी आज सोना (sone Ke Bhav) खरीद रहे हैं तो खबर में जानिए की जनवरी 2026 तक 10 ग्राम सोने के रेट क्या हो जाएंगे।
देश में किसी खास मौके पर या पर किसी खास त्योहार पर सोना खरीदने की परंपरा है। सोने की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है। अगर सुत्रो को देखें तो सोने ने बीते कुछ समय में निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है।
सोने की कीमतों (Gold Price Updates) को देखते हुए एक्सपर्ट ने आने वाले समय में इनकी कीमतों को लेकर खुलासा किया है। खबर में जानिए की जनवरी 2026 तक 10 ग्राम सोना कितने में मिल सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
दरअसल, आपको बता दें कि अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के चलते इस साल इंटरनेशनल मार्केट में सोना (Gold in international market) 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।
इंटरनेशनल मार्केट के अलावा भारत में सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) पर गौर करें तो साल के आखिर तक 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैं।
विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक का इस बारे में कहना है कि ऐसा तभी पॉसिबल है, जब ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क ज्यादा बढ़ जाए। अगर ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क एक्स्ट्रीम लेवल पर नहीं आता है, तब भी सोना (sone Ke Bhav) 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।
सोना खरीदते समय रखे इन बातों पर गोर
सर्टिफाइड गोल्ड में ही करें निवेश
जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (bureau of indian standard) का हॉलमार्क लगे हुए सर्टिफाइड गोल्ड में ही निवेश करें। बता दें कि सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड (Gold Hallmark Code) रहता है।
जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID भी कहा जाता है। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ AZ4524 ऐसा होता है। हॉलमार्किंग के जरिए सोना कितने कैरेट का है, आप इस बारे में पता कर सकते हैं।
सोने की कीमत को करें क्रॉस चेक
सोना खरीदते समय आप सोने (Gold Rate Updates) का सही वजन और सही रेट पर खरीदने के लिए उसको कई सोर्सेज से पहले क्रॉस चेक करें।
बता दें कि सोने का भाव (Sone Ka Bhav) 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है और 24 कैरेट सोने गोल्ड में सबसे प्योर माना जाता है और इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड बेहद मुलायम होता है।
सोना खरीदते समय करें यूपीआई पेमेंट
सोना खरीदते समय कैश पेमेंट की जगह अगर आप UPI और डिजिटल बैंकिंग से पेमेंट करेंगे तो ये आपके लिए युजफुल रहेगा। आप चाहें तो यूपीआई पेमेंट(Buy gold with UPI payment) के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते हैं। हालांकि इसके बिल लेना न भूलें। अगर आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
एक्सपर्ट ने सोने को लेकर जारी किए अनुमान
पहला अनुमान
जानकार के पहले अनुमान (Estimates about gold) के मुताबिक फरवरी 2025 में जारी किए गए अनुमान में जानकार ने सोने के 3,100 डॉलर प्रति औंस तक जाने के आसार जताए हैं।
दूसरा अनुमान
गोल्डसमेन के दूसरे अनुमान मार्च 2025 में जारी किए गए अनुमान के हिसाब से सोने (Sone Ke Bhav) के 3,300 डॉलर प्रति औंस तक जाने के पूर्वानुमान जताए थे।
तीसरा अनुमान
वहीं, अप्रैल 2025 में जारी किए गए अनुमान में जानकार ने सोने के 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने के आसार जताए हैं।
कैसे रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना
वैसे आपको बता दें कि जिस हिसाब से सोना बढ़ा है, उस हिसाब से सोना अभी अपने रिकॉर्ड हाई पर है। अपडेट के मुताबिक इसम समय में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,03,730 पर पहुंच गया है। मात्र आठ महीने में ही सोना यानी 1 जनवरी (January 2025 Gold Rate Hike) से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 32 प्रतिशत बढ़कर 1,03,730 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
किन कारणों से बढ़ रहे सोने के भाव
कई कारणों के चलते सोने (Gold Ke Rate) में उतार-चढ़ाव आता है। दरअसल, अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के चलते ट्रेड वॉर का खतरा काफी बढ़ गया है और इससे इकोनॉमी के बढ़ने की गति धीमी हो सकती है।
इस दौरान ग्लोबल मंदी की आशंका भी काफी बढ़ गई है। इस वजह से लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। इस मंदी के समय में सोने को सुरक्षित इन्वेस्टमेंट माना जाता है।
अगर डॉलर के मुकाबले रुपए कमजोर होता है तो इससे सोने की कीमतों (sone ki kimatein) में तेजी आती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इंपोर्ट करने में पैसे ज्यादा खर्च होते हैं। अब तक इस साल रुपए में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों पर काफी दबाए बढ़ गया है।
अब शादियों का मौसम करीबन आने के साथ ही सोने (Sone Ke Bhav) के गहनों की मांग काफी बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में जानकार का कहना है कि ऊंची कीमतों के बाद भी बिक्री में तेजी बनी हुई है।