UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों मे काफी बारिश देखने को मिली है। इस बीच कानुपर में भी मौसम काफी बदल चुका है। बीते दिन यानी सोमवार से कानपुर में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में तामपान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली हुई है। वहीं, आज भी कानपुर में मौसम काफी अनुकूल बना हुआ है। इस बीच लेटेस्ट वेदर अपडेट में सामने आया है कि कानपुर के मौसम का फिलहाल क्या हाल है।
देशभर में मानसून ने कई राज्यों में हाल बेहाल कर रखा है। इसी का असर उत्तर प्रदेश में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के कई निचले जिलों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं, कुछ जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वर्तमान में कानपुर में मौसम कैसा रहने वाला है।
UP News : कर्मचारियों को लेकर योगी सरकार का अहम फैसला, ऐसी होगी नई व्यवस्था
दिनभर बारिश के आसार
बीते दिन यानी सोमवार को कानपुर में लगातार बारिश (barish ka alert) होती रही है। इस बीच आज यानी मंगलवार को भी मौसम के कुछ यही मिजाज रहने का अनुमान विभाग की ओर से लगाया गया है। आज सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए हैं। वहीं, अल सुबह से ही बारिश का सिलसिला भी जारी है।
जलभराव की हो रही स्थिति
सितंबर महीने के पहले ही दिन यानी 1 सितंबर सोमवार को कानपुर में अच्छी बारिश दर्ज (rain record) की गई है। ऐसे में लोगों को उमस भी गर्मी से भी काफी राहत मिली हुई है। 1 सितंबर को दिन में ही बारिश की शुरुआत हो गई थी और रात तक जारी रही। ऐसे में कई इलाकों में जलभराव की भी स्थिति देखने को मिली है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तापमान में दिख रहा बदलाव
इस दौरान रहे तापमान के आंकड़े विभाग ने जारी करते हुए बताया है कि बीते दिन यानी सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तामपान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा है वहीं, अधिकतम तामपान में इस दौरान 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस दौरान हवा में नमी का स्तर 85- 75 फीसदी के बीच रहा है। इसी के साथ बीते 24 घंटे में कानपुर में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
तीन सिंतबर तक बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया था कि 2 व 3 सितंबर को पद्रेश भर में बारिश देखने को मिलगी। इसी के साथ कल के मौसम को लेकर भी कुछ ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया गया है। विभाग के अनुसार यहां कल भी बारिश होती रहेगी। कल यानी 4 सितंबर को कानपुर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में यहां होगी जमकर बारिश
भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट में बताया गया है कि आज यूपी के कई शहरों में बारिश होने का अलर्ट है। विभाग ने जहां के लिए अलर्ट घोषित (UP Rain alert) किया है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर शामिल है। विभाग ने यहां पर काफी तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं, इस दौरान संभल, मुरादाबा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हरदोई, बरेली के साथ-साथ कई अन्य जिलो में भी बारिश होने की संभावना है।
