UP Gold Rate : बीते कुछ दिनों से यूपी में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी। अब भी यूपी में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के बाद यूपी में सोने की कीमतें (UP Gold rate ) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि यूपी में सोने की कीमतों में उम्मीद से भी 6 हजार ज्यादा बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
सितंबर माह का आज दूसरा दिन है और अब कुछ ही दिनों में नवरात्री का त्योहार आने वाला है। ऐसे में सोने की कीमतों (Gold Rate ) में लगातार बढ़ौतरी देखी जा रही है। बात करें यूपी की तो यूपी में सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि यूपी में सोने की कीमतों में जितना इजाफा होना चाहिए था, उससे भी कीमतें 6 हजार ज्यादा बढ़ी है।
क्या चल रहे सोने के भाव
यूपी में आज 2 अगस्त को सोने की कीमतें (Sone ke taja bhav) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। देशभर में इस समय में 24 कैरेट सोने का कारोबार 1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट सोना 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम परहै। वहीं, 18 कैरेट का कारोबार 79,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ।
सोने में आया ऐतिहासिक उछाल
वैसे तो अब तक 24 कैरेट सोने (Sone Ke Bhav) की दर उच्चतम स्तर पर है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी लगातार जारी है। सोने की कीमतों में ये उछाल वैश्विक बाजारों में ऐतिहासिक उछाल के बाद आया है, जहां हाजिर सोने का भाव पहली बार 3,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को क्रॉस कर गया।
रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें (Gold Price Updates) 3,496 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड करने से पहले 3,508.50 डॉलर प्रति औंस तक कारोबारकर रही थी, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा (US gold futures) 1.4 प्रतिशत बढ़कर 3,565.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
क्या कह रहे एक्सपर्ट
एकसपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav ) में इस तेजी को कमजोर अमेरिकी डॉलर, सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बढ़ते आसार और केंद्रीय बैंक की खरीददारी से जोड़ रहे हैं। इसके साथ ही जियोपॉलिटिकल अनसर्टेनिटी के बीच सुरक्षित इन्वेस्टमेंट की डिमांड और ईटीएफ में लगातार इन्वेस्टमेंट के चलते भी सोने की कीमतों (sone Ke Rate ) में तेजी बनी हुई है।
कितने हो जाएंगे सोने के भाव
मेहता इक्विटीज के कमोडिटी का कहना है कि सोने- चांदी की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई रपर ट्रेड कर रही हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) द्वारा ब्याज दर में कटौती (interest rate cut) की बढ़ रही उम्मीदें और भू-राजनीतिक तनाव में बढ़ोतरी है। उनका कहन है कि देशभर में सोने को 1.04 लाख-1.03 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट मिल रहा है और 1.05 लाख-1.06 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर रजिस्टेंस है।
केंद्रीय बैंकों निरंतर खरीद रहे सोना
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ का कहना है कि कीमती धातु ईटीएफ में लगातार निवेश और केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीदारी सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein ) में बड़ी गिरावट को रोकने में मददगार रही है। गौर करने वाली बात यह है कि तीन दशकों में पहली बार केंद्रीय बैंकों (Central Banks Buy Gold ) के पास अब अमेरिकी ट्रेजरी से अधिक सोना है। घरेलू मांग भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एक्सपर्ट का कहना है कि इस त्योहारी सीज़न में देशभर में मौसमी खरीदारी और शादी-ब्याह से जुड़ी मांग गिरावट को सीमित कर देगी।
साल के आखिर तक कितना हो सकता है सोना
सोने (Sone Ke rate) में कर रहे निवेशक अब 5 सितंबर को आने वाले अमेरिकी गैर-कृषि वेतन आंकड़ों के इंतजार में हैं, जो इस महीने के आखिर में फेड के नीतिगत फैसले को एक पाजिशन दे सकती हैं जानकार का कहना है कि इस साल वर्ष 2025 के आखिर तक सोना (UP Gold Rate ) 1.20 लाख पर पहुंच सकता है।
उनका कहना है कि सोना आने वाले दिनों में नया शिखर बनाता रहेगा। कई कारणों के चलते सोने में निवेश बढ़ रहे हैं। इन कारणों में रेट कट की उम्मीद, टैरिफ, ग्लोबल अनिश्चितता शामिल हैं। साल दर साल गोल्ड का इंपोर्ट(Import of gold) बढ़ता ही जा रहा है। बीते साल 812 टन गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था।र उम्मीद है कि इस वर्ष कॉमेक्स सिल्वर 49 डॉलर को पार कर सकता है।
साल की शुरुआत में सोने के दामों (Sone Ke Damm) को लेकर एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि सोना साल के अंत तक 1 लाख पर पहुंचेगा, लेकिन साल तीसरी तिमाही में ही सोना अनुमान से 6 हजार ज्यादा पर पहुंच चुका है।
