DA Hike in UP :सितंबर का महीना कई कारणों के चलते आम लोगों और खास तौर पर यूपी के कर्मचारियों के लिए खास होने वाला है। इस महीने कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं और साथ ही यूपी के कर्मचारियों को कई खास लाभ का फायदा मिलेगा। यह महीना इस वजह से भी खास है क्योंकि इस महीने यूपी सरकार की ओर से कर्मचारियों को लेकर ऐलान किया जा सकता है।
सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए सितंबर में बड़ा एलान किया जाएगा। इस एलान से प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों व उनके परिवारों को सीधा लाभ होगा। यूपी के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना खास होगा। इस महीने में कर्मचारियों के लिए विशेष लाभ दिया जाएगा।
पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ
सरकार के नए फैसले से केवल कर्मचारियों को ही नहीं, पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। पेंशनर्स के लिए भी यह महीना खास रहेगा। पेंशनर्स के लिए योगी सरकार पहले भी ऐसे लाभ दे चुकी है। प्रदेश में 4 लाख के करीब पेंशनर्स बताए जाते हैं।
दूसरी बार होगा संशोधन
सरकार की ओर से एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में डीए में संशोधन किया जाता है, जिसकी घोषणा आम तौर पर मार्च में होली के पास और सितंबर-अक्टूबर में दिवाली के पास होती है। अब सिंतबर माह की शुरुआत के साथ ही यूपी (UP Employees DA Hike) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
कब हो सकता है डीए का ऐलान
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही यूपी के कर्मचारियों के लिए भी सितंबर का महीना काफी खास रहने वाला है। सितंबर के इस माह में सरकार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) या डीए पर फैसला ले सकती है। वैसे तो आमतौर पर दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के डीए पर फैसला नवरात्रि के आस-पास होता रहा है।
इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, ऐसे में कर्मचारियों को आस है कि सिंतबर (DA Hike In July 2025) के महीने में सरकार की ओर से भत्ते पर फैसला ले लिया जाएगा। बीते साल की देखें तो उस समय में नवरात्रि खत्म होने के तकरीबन एक हफ्ते बाद सरकार ने महंगाई भत्ते पर ऐलान किया था।
कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए
मार्च में डीए में बढ़ौतरी (DA Hike Updates) के बाद वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत है और अगले संशोधन अवधि में इसके 3 प्रतिशत बढ़कर 58 प्रतिशत होने के आसार है। वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग (7th Cpc) के तहत यह अंतिम डीए हो सकता है, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हो रहा। इससे पहले जनवरी 2016 से लागू सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) ने साल में दो बार डीए देने की सिफारिश की थी, जो कि छमाही आधार पर था।
आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट
बात करें आठवें वेतन आयोग की तो 8वें वेतन आयोग (8th cpc)की घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी अभी तक सरकार ने नए आयोग के लिए संदर्भ की शर्तें (Term of Reference) और सदस्यों की नियुक्ति नहीं की है।
ऐसे में यही लग रहा है कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें देरी से लागू हो सकती है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8वें वेतन आयोग के 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत से पहले लागू होने के आसार नहीं है।