DA Hike 2025 : यूपी के 12 लाख कर्मचारी जुलाई के डीए को लेकर बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में जुलाई के डीए को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक यूपी सरकार कर्मचारियों के डीए में तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। डीए (DA Hike In UP ) में इस बढ़ोतरी से यूपी के कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
जुलाई 2025 का डीए कर्मचारियों के लिए इस महंगाई में बड़ी राहत लेकर आ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्च 2025 में कर्मचारियों के डीए में केवल दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसे कर्मचारी थोड़े ना खुश थे, लेकिन अब जुलाई के डीए (DA Hike in July) में 3 से 4% बढ़ोतरी कर योगी सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए ओर डीआर में बढ़ोतरी पर उनको बड़ी राहत देने वाली है।
कब होगी डीए बढ़ौतरी की घोषणा
यूपी सरकार पहले ही जनवरी से जून 2025 तक डीए (DA from January to June 2025)में 2 प्रतिशत बढ़ौतरी कर चुकी है। अब उम्मीद है कि जुलाई से दिसंबर 2025 तक के लिए अगली बढ़ोतरी की घोषणा भी सरकार जल्द ही कर सकती है। डीए बढ़ने से राज्य कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा, जिससे घर चलाना थोड़ा आसान हो जाएगा। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तो केंद्र सरकार की ओर से डीए बढ़ोतरी (DA Hike Updates ) का इंतजार कर बना हुआ है। जैसे ही केंद्र की घोषणा होती है तो वैसे ही यूपी में भी डीए बढ़ाया जा सकता है।
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का डीए
वैसे तो आंकड़ो के मुताबिक यही माना जा रहा है कि केंद्र सरकार डीए (Central Government Employees DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए डीए में उतनी ही बढ़ोतरी करेगी, क्योंकि हर बार यही होता है कि जब केंद्र सरकार डीए बढ़ाती है, तो अन्य राज्यों के कर्मचारी भी उसी के अनुसार बढ़ोतरी की मांग करने लगते हैं। अभी फिलहाल में यूपी में कर्मचारियों का डीए केंद्र के बराबर यानी 55 प्रतिशत है।
सैलरी पर पड़ेगा ये असर
जानकारो के मुताबिक अब तक जो AICPI के आंकड़ें सामने आए हैं, उस हिसाब से इस बार केंद्र सरकार 4 प्रतिशत तक डीए (Dearness Allowance ) बढ़ा सकती है, जिसके बाद योगी सरकार भी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत बढ़ा सकती है।
ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 4 प्रतिशत डीए (DA Hike In UP) बढ़ने पर हर महीने उन कर्मियों को 720 रुपये और मिलेंगे। लेकिन अगर डीए सिर्फ 3 प्रतिशत बढ़ता है तो ऐसे में सैलरी में थोड़ी कम बढ़ोतरी होगी। इसी तरह से पेंशनर्स की पेंशन में भी डीआर बढ़ने से तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
देरी पर कर्मचारियों को मिलेगा एरियर का फायदास
वैसे तो डीए और डीआर (DA\DR ) बढ़ाने का ऐलान केंद्र सरकार आमतौर पर बड़े त्योहारों होली और दिवाली के आसपास करती है। भले ही अब इसकी घोषणा अक्टूबर के पास हो सकती है, लेकिन यह बढ़ोतरी जुलाई से लागू मानी जाती है।
हालांकि अगर इसमें देरी होती है तो कर्मचारियों को पिछला बकाया (past dues to employees) यानी एरियर भी दिया जाता है। यूपी में भी अगर डीए बढ़ाने में देरी होती है तो ऐसे में यूपी के कर्मचारियों को भी एरियर (Employees get arrears) मिल सकता है। अभी आखिरी फैसलार सरकार की ओर से आना बाकी है।