GST Cut Impact on Gold : सिंतबर के इस माह में भी सोने की कीमतों में खूब इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन अब हाल ही में सरकार ने सोने पर लगने वाली जीएसटी रेट में कटौती करने का निर्णय लिया है। जीएसटी रेट में इस कटौती (GST Cut Impact on Gold ) से सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट नजर आने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि जीएसटी रेट कट होने के बाद सोने के भाव कितने रह जाएंगे।
सरकार की ओर से जीएसटी में कटौती कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब हाल ही में सरकार ने जीएसटी रेट कटौती (GST Rate Cut ) को लेकर फैसला सुनाया है, जिसमे मोदी सरकार की ओर से कई चीजों में टैक्स कटौती को लेकर घोषणा की गई है। जीएसटी में इस कटौती के बाद सोने के दाम (Gold Price Today) में भी भारी गिरावट देखी जा रही है।
कितने हो गए सोने के भाव
जैसे ही जीएसटी रेट (GST Rate Cut) में कटौती हुई है, उसके बाद से सोने के दाम में तगड़ी गिरावट आई है। आज 4 सिंतबर को 10 ग्राम सोने के रेट में 1239 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 105,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।
आकंड़े देखें तो सोने (Sone Ke Rate) ने अब तक 105,800 रुपये का लो रिकॉर्ड बनाया है और 106774 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान सोना 107,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है, जबकि बीते दिनों IBJA में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold rate of 10 gram in IBJA) 106,020 रुपये रिकॉर्ड किया गया है।
इतनी सस्ती हुई चांदी
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों (Silver Prices) की तो चांदी में 523 रुपये प्रति 10 ग्राम की तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज 4 सिंतबर को चांदी का भाव 122945 रुपये दर्ज किया गया है। अब तक चांदी ने 122,193 रुपये का लो रिकॉर्ड (Silver Record) बना लिया है और 122,945 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि चांदी 123468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है। बीते दिनों IBJA में 10 ग्राम चांदी का भाव 122833 रुपये चल रहा था।
अलग-अलग शहरों के दाम
शहर सोना चांदी
पटना (Patna Gold Rate) में सोने-चांदी के भाव 106,160 रुपये 123,730 रुपये
जयपुर (Jaipur Gold Rate) में सोने-चांदी के भाव 106,200 रुपये 123,780 रुपये
कानपुर (Kanpur Gold prices) में सोने-चांदी के भाव 106,220 रुपये 123,740 रुपये
लखनऊ (Lucknow Gold Rate) में सोने-चांदी के भाव 106,220 रुपये 123,740 रुपये
भोपाल (Bhopal Gold Rate) में सोने-चांदी के भाव 106,300 रुपये 123,830 रुपये
इंदौर (Indore Gold Price) में सोने-चांदी के भाव 106300 रुपये 123,830 रुपये
चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price) में सोने-चांदी के भाव 106,190 रुपये 123,700 रुपये
रायपुर (Raipur Gold Rate) में सोने-चांदी के भाव 106,150 रुपये 124,100 रुपये
सबसे ज्यादा कहा रहे सोने के भाव
आंकड़ो के मुताबिक सोने (Sone Ke Rate ) के सबसे ज्यादा भाव भोपाल और इंदौर में हैं। वहीं रायपुर में सोने का दाम सबसे कम रहे हैं। भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत 106,300 रुपये 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, रायपुर में सोने का दाम 124,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर है।
वहीं, बात करेंर चांदी की तो सबसे महंगी चांदी भोपाल (Bhopal Gold Prices ) और इंदौर में मिल रही है। वहीं रायुपर में चांदी सबसे सस्ती रही है। आप निवेश के तौर पर चांदी में निवेश कर सकते हैं।
