उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। अगले महीने उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेस वे पर कार्य चालू हो जाएगा। फिलहाल उत्तर प्रदेश में सात एक्सप्रेस वे संचालित है। आठवां एक्सप्रेसवे दिसंबर में चालू हो जाएगा। इसी के बीच एक और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू होने वाला है।
देश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे का नेटवर्क उत्तर प्रदेश में बन रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए 9 नए एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं, जबकि पांच पर कार्य चल रहा है। एक एक्सप्रेसवे का कार्य दिसंबर में पूरा हो जाएगा। उससे पहले उत्तर प्रदेश में अगले महीने एक और नए एक्सप्रेसवे के लिए कार्य को गति दी जाएगी। यह एक्सप्रेसवे 939.67 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
रोजगार और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश (UP news) में नया एक्सप्रेसवे बन जाने से रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साथ में आसपास की जमीन के रेट भी बढ़ जाएंगे। इससे रियल एस्टेट के बिजनेस में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा।
15.17 किलोमीटर का बनेगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में अब 15.17 किलोमीटर का एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) बनाया जाएगा। यूपीडा की ओर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इस एक्सप्रेसवे पर 939.6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परियोजना से चित्रकूट और बुंदेलखंड के बीच यातायात को आसान बनाया जाएगा।
चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority) की ओर से नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इससे चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway to Chitrakoot) से जोड़ने का काम किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण लोगों को आसान सफर प्रदान करेगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले महीने एक्सप्रेसवे के बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।
कैबिनेट की मीटिंग में दी गई मंजूरी
उत्तर प्रदेश के इस लिंक एक्सप्रेस वे (UP Link expressway) की परियोजना को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इसको चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण में करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी यूपीडा ने तैयार कर ली है। नई एक्सप्रेसवे का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में होगा।
167 हेक्टेयर भूमि की होगी खरीद
नया एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) बनाने के लिए कर्वी तहसील के 13 गांव की 167 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी। उत्तर प्रदेश में अभी तक डेढ़ सौ हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का क्रय कर लिया गया है। इसी महीने भूमि खरीद का काम पूरा हो जाएगा।
कहां से कहां तक होगा एक्सप्रेसवे
एक्सप्रेसवे (UP New expressways) के बारे में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की ओर से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि चित्रकूट बुंदेलखंड को बेहतर यातायात सुविधा दी जाएगी। एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस वे चित्रकूट के भरतकूप के निकट से शुरू होकर चित्रकूट के ग्राम अहमदगंज में खत्म होगा। चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
