नई दिल्लीः देश के अधिकतर इलाकों में अब प्रचंड गर्मी ने तांडव मचाकर रख दिया है, जिससे हर किसी के चेहरे पर पसीना ही पसीना दिख रहा है। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भी चिलचिलाती धूप ने घरों से निकलना ही दुश्वार कर दिया है। गर्म लू के थपेड़े मुंह पर चपत की तरह पड़ रहे हैं, जिससे हर कोई काफी परेशान है। दूसरी तरफ राहत यह है कि मानसूनी बादलों ने केरल के रास्ते भारत में एंट्री कर ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है।
केरल के तटीय हिस्सों व पूर्वत्तर के इलाकों में झमाझम बारिश ने गर्मी से बड़ी सहूलियत दिलाई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो तापमान काफी ऊपर चलने से लोग पसीने से सराबोर हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
इन हिस्सों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, मानसून रफ्तार के साथ आगे-आगे भाग रहा है, जिसके चलते केरल के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। पूर्वानुमान के मुताबकि, केरल में शनिवार को अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी बादलों की चमक और गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। अधिकतर तापमान 32 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। तमिलनाडु की राजधानी में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। उमस वाली गर्मी के आसार जताए गए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी बादलों की चमम के साथ बारिश हो सकती है।
फटाफट जानिए यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, झांसी से लेकर ओडिशा के बोलांगिर और हिमाचल के ऊना से लेकर मध्य प्रदेश के खजुराहो तक लू चलने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली एनसीआर और बिहार में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड, छत्तीसगड़ जैसे प्रदेशों में अधिकतर जगह पर तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया जाएगा।
इतना ही नहीं अधिकतम तापमान की बात करें 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चले जाने के आसार जताए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान और हल्की बौछारें पड़ने के साथ गर्मी के तेवर में कमी आने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को दिल्ली के आयानगर हिस्सों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया जा सकता है। देश की राष्ट्रीय राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है