Gurugram News :देशभर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण की वजह से सरकार लगातार अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। अब गुरूग्राम के 6 मार्केट्स में बड़े एक्शन की तैयारी की जा रही है। यहां पर बुलडोजर (Bulldozer action in Gurugram) भी चल सकता है। सरकार के इस फैसले की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरूगाम में रहने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम गुरूग्राम के इस एरिये में बड़ा एक्शेन लेने वाला है। दरअसल, नगर निगम गुरूगाम के संकड़ों घरों पर बुलडोजर (Bulldozer action on Gurugram markets) चलाने वाला है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इससे हजारों लोगों को नुकसान होगा। चलिए जानते हैं किस एरिये में किन किन घरों को तोड़ा जाएगा।
इस वजह से लिया जाएगा एक्शन
डीटीपी बाठ ने सेक्टर-चार, 22, 23, 31, 40 और 46 स्थित मार्केट में कई बार निरीक्षण किया है। दुकानदारों (Gurugram Update) को कई बार समझाया जा चुका है। इसके अलावा उनसे आग्रह किया जा चुका है कि वे अतिक्रमण न करें। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि वे बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब उनकी ओर से दुकानदारों पर सख्ती की जाने वाली है। वहीं रेहड़ियों को तोड़ा जाएगा। जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान रखा हुआ है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। वहीं बुलडोजर (Bulldozer action) चलाये जाने की भी संभावना है।
सड़क को किया जाएगा अतिक्रमणमुक्त
आने वाले सप्ताह में डीटीपी बाठ की ओर से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर आरडी सिटी रोड होते हुए गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया जाने वाला है। इस रोड पर विकसित रिहायशी सोसाइटी (Bulldozer action on Gurugram Society) और कॉलोनी निवासियों ने शिकायत दी है कि हरित क्षेत्र में रेहड़ियां लगी हुई हैं। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की परेशानी बन रही है। इसकी वजह से सड़क हादसा होने का डर भी बना हुआ है।
इन रोड पर चलेगा बुलड़ोजर
डीटीपी आरएस बाठ की ओर से दिसंबर माह से लेकर अब तक लगभग 130 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया है। इससे लगभग 80 स्थान पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सदर्न पेरिफेरल रोड, (Southern Peripheral Road) शीतला माता रोड, सदर बाजार, न्यू कॉलोनी रोड, सोहना रोड के अलावा पालम विहार रोड, बीकानेर चौक, सेक्टर-84-88 की मुख्य सड़क को अतिक्रमण करवाया जाने वाला है।
लोगों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
आरएस बाठ, डीटीपी, नोडल अधिकारी (तोड़फोड़), छह मार्केट को अतिक्रमणमुक्त करने की तैयारी की जा रही है। कई बार इन मार्केट के दुकानदारों को समझाया है कि वे अतिक्रमण (Encroachment News in UP) नहीं करें। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी और पटरी लगवाई हुई हैं। इनसे किराये की वसूली भी की जाती है। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
