UP Weather : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। यहां पर एक बार फिर से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। इसके अलावा लोगों को उमस भरी गर्मी (UP Weather Today) से भी राहत मिलने की संभावना है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। अब यहां पर एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फिलहाल यूपी में छुटपुट बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला रही है। आने वाले दिनों में भारी बारिश (Rain alert) होने की संभावना लगाई जा रही है। भारी बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
छुटपुट बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। इस समय किसी समय यूपी (UP Weather) तो कभी धूप निकल रही है। हालांकि कभी-कभी धूप निकलने के साथ ही बारिश होने की उम्मीद है। मौसम के बदले मिजाज के बीच 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें (IMD Rain alert) पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना लगाई गई है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, (Varanasi Ka Mausam) जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में भी बादल गरजने व बिजली चमकने (Weather Update) की संभावना जताई गई है। वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है।
11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
वहीं 10 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें (Rain Alert) पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि इस अवधि में भारी बारिश व अन्य किसी चीज का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 11 सितंबर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। भारी बारिश की शुरूआत प्रदेश (UP Ka Mausam) के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का संभावना लगाई जा रही है। इसके बाद भारी बारिश का दायरा बढ़ सकता है।
भारी बारिश की संभावना
प्रदेश में भारी बारिश के क्रम में 12 और 13 सितंबर को भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान दोनों हिस्सो में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश (Uttar Pardesh Ka Mausam) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी छुटपुट बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि 11 सितंबर से मौसम बदलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 11, 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 11 सितंबर को प्रदेश (UP Ka Mausam) के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। उससे पहले मौसम जस का तस बना रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।