IND VS WI : एशिया कप के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। टीम मौजूदा समय में एशिया कप खेलने के लिए यूएई पहुंच चुकी है तो वही एशिया कप के तुरंत बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज (IND vs WI) खेलनी है। जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। घरेलू मैदान पर होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (IND vs WI) में जहां कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी करा सकती है। तो वही भारत की 16 सदस्यीय टीम भी लगभग सामने आ चुकी है।
IND VS WI टेस्ट में भारत के कप्तान
अक्टूबर में होने वाली IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई एक बार फिर भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बनाने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल एक बार फिर से टेस्ट कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि फिलहाल एशिया कप में व्यस्त है 28 सितंबर को समाप्त होने के बाद वह वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनेंगे। वहीं अगर बात कप्तान की करें तो एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम में उप कप्तान का पदभार संभाल सकते है।
टीम का हिस्सा होंगे यह खिलाड़ी
दरअसल बीसीसीआई गिलकी कप्तानी में जिन 15 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाएगी। उसमें यशस्वी जायसवाल से लेकर साई सुदर्शन केएल राहुल, ध्रुव जुरैल,अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो वही टीम में सरफराज खान, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, धुव जुरैल , अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव।