UP News : उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है, फिर भी कटौती से लोग परेशान हैं. इसकी एक बड़ी वजह खुद हम हैं. आज भी कई लोग बिजली का खूब इस्तेमाल करते हैं, पर उसका बिल (Bill) नहीं भरते. इससे बिजली विभाग को नुकसान होता है, जिसका असर बिजली सप्लाई पर पड़ता है-
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है, फिर भी कटौती से लोग परेशान हैं. इसकी एक बड़ी वजह खुद हम हैं. आज भी कई लोग बिजली का खूब इस्तेमाल करते हैं, पर उसका बिल (Bill) नहीं भरते. इससे बिजली विभाग को नुकसान होता है, जिसका असर बिजली सप्लाई पर पड़ता है. बिल न चुकाने की यह आदत ही इस समस्या को और बढ़ा रही है.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बिजली विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां 4.86 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर 6948 करोड़ रुपये बकाया हैं. इन उपभोक्ताओं में घरेलू और कमर्शियल (domestic and commercial) दोनों शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बिल का भुगतान केवल 1.21 लाख उपभोक्ता ही करते हैं, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हो रहा है.
जिले के 1.07 लाख उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक बिजली बिल नहीं चुकाया. इनका बिजली विभाग पर 488.787 करोड़ बकाया है. इसके अलावा 2.58 लाख उपभोक्ता वो हैं जिन्होंने सालभर या छह महीने से अपना बिल नहीं भरा है. इनका 6460.2 करोड़ रुपए बिजली विभाग पर बकाया है.
नेपाल सीमा (Nepal Border) पर बचे महराजगंज जिले में बिजली उपभोक्ताओं के बकाए ने महकमे की व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है. 75 फीसदी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं. उनके ऊपर बिजली बिल का बकाया चढ़ कर 6948 करोड़ पहुंच गया है. बकाए का बढ़ता ग्राफ बिजली विभाग के गले की हड्डी बन गया है.
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से विभाग का पैसा निकलवाने के लिए अब सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है. बिजली बिल वसूली (electricity bill recovery) के लिए विधिक प्रक्रिया को अपनाना भी शुरू कर दिया है.
विद्युत वितरण मंडल (electricity distribution board) के आंकड़ों के अनुसार महाराजगंज जिले में 1,07,455 उपभोक्ता ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नहीं किया. इन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का कुल बकाया करीब 488.787 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन, भुगतान नहीं किया. अब विभाग ने इन उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिजली विभाग (electricity department) ने बकायेदारों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. संबंधित जेई और लाइनमैन को निर्देश दिया गया है कि वे क्षेत्रवार सूची बनाकर उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटें. साथ ही नए बकायेदारों की पहचान कर उन्हें नोटिस देने की प्रक्रिया भी तेज करें. विभाग के अनुसार बकाया वसूली न होने से लाइन लॉस में वृद्धि हो रही है. दूसरी ओर नए विकास कार्यों में भी बाधा आ रही है.
लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत वितरण मंडल सख्त कार्रवाई कर रहा है. अधीक्षण अभियंता वीआईपी सिंह ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. लोगों को जल्द से जल्द बकाया बिल का भुगतान करने की चेतावनी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं का सहयोग ज़रूरी है.