UP Employees News : कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर बेसब्री से इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियोंर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जुलाई की डीए बढ़ौतरी के लिए जनवरी से जून तक के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके तहत डीए में जनवरी के डीए (7th Pay Commission DA Hike) से ज्यादा बढ़ौतरी के आसार दिख रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कि कर्मचारियों को कितना डीए मिलने वाला है।
डीए हाइक को लेकर यूपी के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) जल्द ही बढ़ने वाला है। अपडेट के मुताबिक दिवाली से पहले ही योगी सरकार (yogi government)डीए हाइक का ऐलान कर सकती है। डीए की इस बढ़ौतरी से तकरीबन 12 लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं डीए बढ़ौतरी के बारे में।
तीन महीने के एरियर का मिलेगा फायदा
उम्मीद है कि इस बार यूपी के कर्मचारियों का डीए 55 परसेंट से 3 परसेंट (3 percent DA hike ) बढ़कर 58 परसेंट होने तक पहुंच सकता है।
भले ही इसकी घोषणा कभी भी हो, लेकिन यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी इस वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर की सैलरी व पेंशन में जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने का एरियर (UP employees Three months arrears) भी जोड़कर दिया जाने वाला है।
जानकारी के हिसाब से अक्टूबर के पहले हफ्ते में 3 परसेंट डीए हाइक की घोषणा की जा सकती है। सरकार डीए हाइक का ऐलान का समय पर ऐलान कर त्योहारी सीजन में कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत दे सकती है।
कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए
अब दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है और सरकार बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए अपने कर्मचारियों को राहत देने के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance (DA) )में साल में दो बार संशोधन करती है।
कर्मचारियों के डीए में किया गया संशोधन 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू किया जाता है। वहीं, इसके बढ़ने का ऐलान साल में दो बार- फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है। अब इस वर्ष जुलाई 2025 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में 3-4 परसेंट बढ़ौतरी के आसार है। केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने के बाद ही यूपी के कर्मचारियों (DA Hike In UP) को भी इसका जल्द ही फायदा मिल सकता है।
कैसे केलकुलेट किया जाता है डीए
दरअसल, बता दें कि डीए हाइक का कैलकुलेशन (Calculation of DA hike) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index)- CPI-IW के आधार पर केलकुलेट किया जाता है, जिसे लेबर ब्यूरो हर महीने जारी करती है।
बता दें कि सरकार पिछले 12 महीनों के सीपीआई-आईडब्ल्यू आंकड़ों (CPI-IW data)का औसत निकालकर और वर्तमान में चल रहे वेतन आयोग के तहत एक खास फॉर्मूले का यूज कर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन करती है और केलकुलेट करें तो जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक CPI-IW औसत उपभोक्ता मूल्य सुचकांक 146.3 रहा। इसी हिसाब से मौजूदा डीए 55 परसेंट से 3 परसेंट बढ़कर 58 परसेंट हो जाएगा।