Delhi NCR Weather : देश भर में अबकी बार चारों तरफ मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला है। बात की जाए दिल्ली एनसीआर के मौसम की तो वहां एक बार फिर मौसम करवट लेता नजर आएगा। आईएमडी की तरफ से भी दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया गया है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं अगले चार दिन यानी 16 सितंबर तक कैसा रहने वाला है दिल्ली एनसीआर में मौसम।
देसी राजधानी दिल्ली में मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही है। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। आपको बता दे की मौसम विभाग (IMD Latest Updates) ने दिल्ली एनसीआर में अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है तथा बताया है कि अब दिल्ली एनसीआर वालों को ज्यादा दिन गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि यहां मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है।
विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन यानी 15 सितंबर तक गर्मी का सितम जारी रहेगा लेकिन 16 सितंबर को मौसम में बदलाव आएगा। विभाग का कहना है कि 16 सितंबर को झमाझम बारिश का दौरा शुरू होते ही लोगों को गर्मी तथा उमस से छुटकारा मिल जाएगा।
प्रमुख शहरों में आज का तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
Delhi NCR के प्रमुख शहरों में तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति आज इस प्रकार रही। दिल्ली में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहा , जबकि AQI 83 रहा । नोएडा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33°C और 26°C है और AQI 92 रहा। गाजियाबाद में भी अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहा, लेकिन यहां AQI 120 रहा, जो थोड़ा अधिक प्रदूषित है। गुड़गांव में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C है, और यहाँ AQI 71 है।
इस दिन से शुरू होगी बरसात
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक (Delhi NCR Rain Alert) का कहना है कि 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के पूरे पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक का कहना है कि अगर 16 से 20 सितंबर तक बरसात हुई तो मानसून की विदाई 25 सितंबर के बाद होगी।
उनका कहना है कि पंजाब हरियाणा राजस्थान तथा दिल्ली में इन दिनों सुखा, गर्म तथा शुष्क मौसम बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ 16 सितंबर से पहले उत्तर भारत (Weather News) तक नहीं पहुंचेगा।
ऐसे में अभी तक मानसून (Monsoon Updates) की जो विदाई 21 सितंबर से दिल्ली से होती थी। वह इस साल 25 सितंबर तक या 25 सितंबर के बाद होने का पूर्वानुमान है। साल 2024 में दिल्ली से मानसून की विदाई 2 अक्टूबर को हुई थी। इस बार यह तारीख 25 सितंबर के करीब बन सकती है।