Weather Alert : बीते दिनों यूपी के साथ-साथ देश के कई शहरों में जमकर बारिश देखने को मिली है। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कल यानी 13 सितंबर को यूपी के बाद एक बार फिर अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है।
इस बार कई इलाकों में मानसून जमकर बरसा है। वहीं, आने वाले दिनों में भी यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान लगा बताया गया है कि कल व परसों बिहार में मौसम कैसा रहने वाला है। विभाग ने इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
बिहार में दिखेगा मौसम का रंग
पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Monsoon Alert) की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि कल व परसों यानी 13 और 14 सितंबर बिहार के दो जिलों में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अररिया और किशनगंज में काफी तेज बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान यहां पर बिजली गिरने की भी आशंका है।
यहां के लिए अलर्ट जारी
बिहार में आने वाले 48 घंटे में काफी जगहों पर बारिश (Rain in Bihar) होने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान बिहार के 36 जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इसी के साथ इन जिलों में बादल गरने और बिजली गिरने की भी आशंका है। साथ ही यहां पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
विभाग की ओर से जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है उनमें दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, बांका, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, रोहतास, सहारसा, समस्तीपुर, सुपौल और वैशाली शामिल हैं।
विभाग ने जारी की चेतावनी
पटना मौसम विभाग की ओर से आने वाले तीन घंटों के लिए भी एक चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने इस दौरान कुछ जगहों पर मौसम बिगड़ने की परिस्थिति को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। अपनी चेतावनी में विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी तीन घंटें के भीतर बिहार के लखीसराय, जमुई, बांका, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा व मुंगेर जिले में बारिश हो सकती है। इसी के साथ यहां पर बिजली गिरने की भी आशंका है।