UP Employees DA Hike : सरकार की ओर से कर्मचारियों के डीए में साल में बार बढ़ौतरी की जाती है। मार्च में डीए बढ़ौतरी के बाद अब कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब जुलाई के डीए केा लेकर आंकड़े कन्फर्म हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस बार यूपी के कर्मचारियों के डीए (DA of UP employees) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
यूपी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी का तोहफा देने वाली है। जानकारी के मुताबिक, जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जा सकती है सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही कर्मचारियों को दो महीने का एरियर भी दिया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 14 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स सीधे लाभान्वित होंगे। आइए खबर में जानते हैं कि इसकी घोषणा कब तक हो सकती है।
जुलाई से लागू होगा नया महंगाई भत्ता
भले ही जुलाई के डीए (DA of July 2025) की घोषणा सितंबर या अक्टूबर में की जाए, लेकिन फिर भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। यानी कि जब तक घोषणा नहीं होती है तब तक जुलाई से सितंबर तक का एरियर(Arrears from July to September) कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। यह बढ़ौतरी वर्तमान में लागू सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर होगी। हम आपको उदाहरण के माध्यम से जानते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन (UP employee’s basic salary) 18,000 रुपये है, तो उसकी मासिक आय में लगभग 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
यूपी के तकरीबन 12 लाख कर्मचारी और 2 लाख से अधिक पेंशनभोगी जुलाई की डीए बढ़ौतरी से लाभान्वित होंगे। बढ़ते हुए महंगाई दर के बीच यह राहत कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा करेगी और पेंशनभोगियों को भी सहारा प्रदान करेगी। सरकार साल में दो बार यानी की हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाती है, और इस बार एआईसीपीआई (AICPI) के ताजा आंकड़ों पर गौर करते हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike In UP) तय किया जा सकता है।
कब होगा डीए का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, सरकार अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में जुलाई के डीए (DA Hike Updates) को लेकर ऐलान कर सकती है। जैसे ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को लेकर ऐलान करती है तो उसके बाद यूपी सरकार इसे तुरंत लागू करेगी। उम्मीद है कि सरकार दीवाली से पहले डीए की घोषणा कर सकती है। दिवाली से पहले डीए की बढ़ौतरी से यूपी के 12 लाखों कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त धन पहुंचेगा और त्योहारी सीजन में उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
कर्मचारियों की मासिक आय में होगा सुधार
महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और महंगाई के लगातार बढ़ते बोझ के बीच कर्मचारियों के लिए लिया गया यह फैसला प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते और एरियर (DA Arrear Updates) से उनकी मासिक आय में सुधार होने के साथ ही उनके घरेलू खर्चों को संभालना भी आसान हो सकेगा।