UP News :यूपी में अब नई रेलवे लाइन को बिछाने को लेकर कवायद चल रही है और यूपी में नई रेल लाइन बिछाने का मकसद यूपी की रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इस नई रेल लाइन की लागत 6500 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है। यूपी (UP Railway Updates) की ये नई 92.600 किमी रेल लाइन उत्तराखंड तक बिछाई जाने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इस नई रेल लाइन के बारे में।
यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए ओर अन्य राज्यों की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कवायद चल रही है। अब जल्द ही यूपी में नई रेलवे लाइन (UP New Rail Line) बिछाई जाने वाली है, जो यूपी से शुरु होकर उत्तराखंड तक बिछाई जाने वाली है और इसमे 6500 करोड़ रुपये के आस-पास खर्च आने की संभावना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस नई रेलवे लाइन के रूट क्या होने वाले हैं।
एक्सप्रेसवे के साथ रेलवे की तरफ से सौगात
अभी फिलहाल में यात्रियों को सहारनपुर से देहरादून (Dehradun to Saharanpur Train) जाने के लिए वाया हरिद्वार से होकर जाना पड़ता है। बता दें कि इस रूट पर नई रेललाइन बिछने की तैयारी हो रही है, जिसके बाद दून-सहारनपुर के बीच 112 किमी की दूरी कम होकर सिर्फ 81 किमी रह जाएगी।
देहरादून से दिल्ली यात्रा (Dehradun to delhi) करने वाले यात्रियों को अब एक्सप्रेसवे के साथ रेलवे की ओर से भी नई सौगात मिलने जा रही है। नई रेल लाइन के बिछने से आपको रेल मार्ग से दिल्ली आने पर करीब दो घंटे की समय की बचत होगी।
जानिए कहां बिछाई जाएगी ये नई रेलवे लाइन
यूपी में बिछाई जाने वाली ये नई रेल लाइन देहरादून मोहंड सहारनपुर (dehradun to saharanpur )के बीच बिछाई जाने की तैयारी की शुरुआत हो चुकी है और सहारनपुर से देहरादून के बीच अब ट्रेन के सफर का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके बाद डीपीआर बनाने की तैयारी हो रही है। वहीं, देहरादून-मसूरी रेल लाइन (Dehradun-Mussoorie Railway Line) परियोजना के लिए अभी लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अभी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
फाइनल लोकेशन सर्वे है अंतिम चरण में
उत्तराखंड में जिन नई रेल परियोजनाओं (UP new rail projects) को लेकर नई संभावनाएं जताई गई है, उन रेल लाइनों में देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन परियोजना को भी जोड़ा गया है। अब तक इस नई रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे किया जा चुका है। वहीं फाइनल लोकेशन सर्वे जल्द ही पूरा हो सकता है। बता दें कि ये परियोजना टनल आधारित होग, जिसमें मोहंड क्षेत्र में सुरंगें बनाई जाने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रस्तावित लाइन कुल 104.740 किमी लंबी होगी, जिस पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार अभी फिलहाल इस परियोजना (UP Rail Projects) का फाइनल लोकेशन सर्वे आखिरी चरण में हैं।
कितनी आएगी रेलवे लाइन बिछाने की लागत
रेलवे के अनुसार रेलवे की इस लाइन (line of railway) पर औसतन प्रति किमी 62.05 करोड़ रुपये लागत आने के आसार है। ये रेल लाइन 92.600 किमी लंबी होने वाली है और इस नए रूट में रेल लाइन बिछाने की लागत 6500 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। बता दें कि सर्वे का कार्य मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड को सौंपा गया है।
मुख्य सचिव का कहना है कि देहरादून से जो लोग दिल्ली आवाजाही करते हैं, उनके लिए सफर सुगम हो जाएगा। इस प्रोजेक्त् (UP railway news ) को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश करेगी।