8th Pay Commission : यूपी कर्मचारी ताक लगाए आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियों की नेट सैलरी को लेकर केलकुलेशन (8th CPC Salary Calculator) आ गया है, जिससे यह पता चल गया है कि आखिर यूपी के कर्मचारियों की सैलरी में आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कितना इजाफा होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
केंद्रीय और यूपी कर्मचारियों के बीच 8वें वेतन आयोग (8th CPC) का बेसब्री से इंतजार है। कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) कब तक लागू किया जाएगा और लागू होने के बाद नया फिटमेंट फैक्टर और अन्य भत्तों के हिसाब से उनकी नेट सैलरी में कितना इजाफा देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा देखने को मिलने वाला है।
किस हिसाब से तैयार किया गया सैलरी स्ट्रक्चर
दरअसल, बता दें कि लेवल-1 से लेवल-7 के ग्रेड-पे (Grade Pay) 1800, 1900, 2000, 2400, 2800, 4200, 4600 पर 1.92 फिटमेंट फैक्टर, X सिटी HRA 30 प्रतिशत और Higher TPTA के तहत TA पर गौर करते हुए अनुमानित सैलरी ब्रेकअप तैयार किया है। इससे हर लेवल के कर्मचारी को उनकी सैलरी में बढ़ौतरी को लेकर जानकारी लेने में आसानी होगी।
क्या कहते हैं अनुमानित आंकड़े
जानकारी के लिए बता दें कि ये यह कैलकुलेशन पूरी तरह से अनुमानित है। इस केलकुलेशन में फिटमेंट फैक्टर (fitment factor)1.92, महंगाई भत्ता यानी डीए (dearness allowance) 0 प्रतिशत जोकि नए वेतन आयोग में DA बेसिक में मर्ज हो जाता है और X सिटी के लिए 30 प्रतिशत HRA और बड़े शहरों के लिए हायर TPTA केा बेस बनाया है। असली आंकड़े 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशों पर डिपेंड करेंगे। ये तो सिर्फ अंदाजा लगाया गया है।
लेवल-1 के कर्मचारियों की सैलरी
बता दें कि Level-1 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level-1 employees)18,000 रुपये हैं और 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू होने के बाद रिवाइज्ड सैलरी 34,560रुपये हो जाएगी। वहीं, HRA 30 प्रतिशत के बाद 10,368 रुपये हो जाएगा और TA 1,350 रुपये, जिससे कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी 46,278 रुपये हो जाएगी। वहीं, NPS + CGHS 3,706 रुपये और नेट सैलरी 42,572 रुपये हो जाएगी।
लेवल-2 के कर्मचारियों का ग्रेड पे
Level-2 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level-2 employees)19,900 है तो 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू होने के बाद रिवाइज्ड बेसिक सैलरी 38,208 रुपये हो जाएगी। वहीं, HRA 30 प्रतिशत के बाद 11,462 रुपये और TA तकरीबन 1,350 रुपये हो जाएगा। वहीं, ग्रॉस सैलरी 51,020 रुपये और NPS + CGHS मिलाकर कुछ 4,071 रुपये हो जाएगी और इससे कर्मचारियों की नेट सैलरी (Net salary of employees) 46,949रुपये हो जाएगी।
लेवल-3 के कर्मचारियों का ग्रेड पे
Level-3 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level-3 employees) 21,700 रुपये होगी ओर रिवाइज्ड बेसिक पे 41,664 रुपये हेा जाएगी। इससे कर्मचारियों को मिलने वाला HRA 12,499 रुपये और TA 3,600 रुपये हो जाएगा। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी 57,763 रुपये और NPS + CGHS 4,416 रुपये होगी। इससे कर्मचारियों की नेट सैलरी (Net salary of employees) 53,347 रुपये हो जाएगी।
लेवल-4 के कर्मचारियों की सैलरी
Level-4 के कर्मचारियों की सैलरी 25,500 रुपये होगी ओर रिवाइज्ड बेसिक पे 48,960 रुपये हो जाएगी। वहीं, HRA 14,688 रुपये और TA 3,600 रुपये हो जाएगा। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी 67,248 रुपये और NPS + CGHS 5,146 हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की नेट सैलरी 62,102 रुपये हो जाएगी।
लेवल-5 के कर्मचारियों की सैलरी
Level-5 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level-5 employees) 29,200 और रिवाइज्ड बेसिक पे 56,064 रुपये। वहीं, HRA 16,819 रुपये और TA 3,600 रुपये हो जाएगा। इसस कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी 76,483 रुपये हो जाएगी और NPS + CGHS 5,256 रूपये, जिसके बाद कर्मचारियों की नेट सैलरी 70,627 रुपये हो जाएगी।
लेवल-6 के कर्मचारियों का ग्रेड-पे
बात करें लेवल 6 के कर्मचारियों (Level 6 employees Salary) की तो Level-6 के कर्मचारियों की सैलरी 35,400 रुपये और रिवाइज्ड बेसिक पे 67,968 रुपये हो जाएगा। वहीं, HRA 20,390 रुपये ओर TA 3,600 रुपये हो जाएगी। इससे कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी 91,958 रुपये और NPS + CGHS 7,247 रुपये हो जाएगी। जिससे कर्मचारियों की नेट सैलरी बढ़कर 84,711 रुपये होने की संभावना है।
लेवल-7: ग्रेड-पे 4600
Level-7 के कर्मचारियों का बेसिक पे (Basic Pay of Level-7 Employees) 44,900 रुपये हैं। वहीं, रिवाइज्ड बेसिक सैलरी 86,208 रुपये हो जाएगी ओर HRA 25,862 रुपये और TA 3,600 रुपये हो जाएगा। इसस हिसाब से ग्रॉस सैलरी 115,670 रुपये हो जाएगी और NPS + CGHS + Income Tax लगभग 6,670 रुपये 15,931 के आस-पास होगी। इस हिसाब से नेट वर्थ 99,739 हो जाएगी।