Gold Rate in Rajasthan : सोना- चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है। बीते दिनों जहां सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी, वहीं आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। जानकारों का कहना है कि अब कुछ ही दिनों में फेस्टिवल सीजन आने वाला है और इस फेस्टिव सीजन को लेकर बाजार में हलचल बढ़ गई है। अगर आप भी सोना (Gold Price Updates ) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
बीते दिनों जहां दोनों कीमती धातुओं के भावों में एकसाथ बढ़ोतरी हुई थी, उसके बाद आज 15 सितंबर को सोना-चांदी के दामों में गिरावट आई है। जानकारो का कहना है कि इस सीजन सोना-चांदी के भावों (Sone Ke Bhav) में अधिक समय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस वजह से सोने-चांदी के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस उतार-चढ़ाव के बाद सोने के दाम क्या चल रहे हैं।
जयपुर में सोने-चांदी के रेट
जयपुर सर्राफा मार्केट (jaipur Gold Prices) की बात करें तो जयपुर में बीते दिनों शुद्ध सोने के भाव में 600 रुपए की तेजी आई थी, इसके बाद आज 15 सितंबर को सोने के दामों में 100 रुपए की मामूली गिरावट आई है। इसके बाद आज इसके भाव 112,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। वहीं, जेवराती सोने के भाव में भी आज कमी आई है। 22 कैरेट सोने (22 Carat gold rate)में आज 100 रुपए कम हुए हैं, जिसके बाद इसके भाव 105,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
बात करें चांदी (Gold Silver Rate) की तो अभी फिलहाल चांदी अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। इस सीजन चांदी के भाव एक बार भी एक लाख रुपए से नीचे नहीं आए। हालांकि बीते दो दिनों चांदी की कीमतों में लगातार रिकॉड तोड़ बढ़ोतरी के बाद आज इसमें गिरावट आई है। बीते दिनों चांदी (Silver Prices) में 3400 रुपए की रिकॉड तोड़ उछाल आया था। वहीं, आज 15 सितंबर को इसमें 500 रुपए की गिरावट आई है। इस उतार-चढ़ाव के बाद चांदी के रेट (Chandi Ke Rate) 1,31,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।
बाजार में बढ़ सकती है हलचल
अभी फिलहाल श्राद्ध पक्ष चल रहा है, ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक कम हुई है, लेकिन अब नवरात्र और त्योहारी सीजन आने वाला है, ऐसे में सोने (Sone Ke Rate) की मांग बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सोना-चांदी के बढ़ते दामों ने आम उपभोक्ता की जेब पर असर डाला है, इस वजह से वो काफी सेाच समझकर ही सोने में निवेश कर सकते हैं।
वहीं, निवेशक अब भी सोना-चांदी (Sone Chandi ke Rate) को सुरक्षित और मुनाफेदार ऑप्शन मानते हुए सोने में निवेश कर रहे हैं। जानकार का कहना है कि त्योहारों में मांग बढ़ने से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और इस वजह से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
सोना खरीदते समय करें इन बातों पर गौर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप सोने के गहने खरीदते हैं तो खरीदने से पहले एक बार क्वालिटी को जरूर चैक करें। जब भी सोना खरीदें तो हॉलमार्क (Gold Hallmark) देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझकर ही आप सोना खरीदें।