Mausam update : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से प्रदेश के अलग अलग जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में अगले सात दिनों तक अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने यूपी में आने वाले दिनों में बहुत तेज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश (Up Ka Mausam) के कुछ इलाकों में तेज मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की और कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है। पश्चिम यूपी में लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा है। एक एक दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
आज कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 सितंबर से मानसून (Monsoon update) एक बार फिर एक्टिव होगा, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की पूर्वी और मध्य भाग में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी। सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।
इन जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश (Up Ka Mausam) के चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर,कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
लखनऊ में मौसम का हाल –
लखनऊ (Lucknow Weather) में रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम में नमी होने तथा तेज धूप खिलने के कारण उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई मानसून (Monsoon Update) वापसी के बीच आगामी सप्ताह पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। इससे तराई, पूर्वांचल एवं मध्यांचल के जिलों में आगामी हफ्ते के दौरान बादल गरजने और मध्यम बारिश के साथ साथ कई जगहों पर भारी बारिश होगी। 17-18 सितंबर के दौरान राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam) में भी मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है।