HP Pavilion 15: आपका भी पुराना लैपटॉप परेशान कर रहा है और आप उसे बदलने की सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया HP Pavilion 15 लैपटॉप लॉन्च हो गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए HP लैपटॉप में 12th Generation का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. HP लैपटॉप के सभी मॉडलों में ऐसे कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं, जिसके चलते इनके यूजर्स हर बार इसी ब्रांड के लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं.
वही यह एचपी लैपटॉप आपको काफी लाइट वेट और मजबूत बॉडी के साथ मिल रहा है, जो जल्दी खराब भी नहीं होगा. अगर आप इस मन बना रहे हैं इस लैपटॉप को खरीदने का तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि आज हम आपको इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे विस्तार से…
HP Pavilion 15 विशेषताएं
ये Windows 11 Laptop मॉडल है जिसमें कंपनी ने 15.6 इंच की डिस्प्ले दी है जो ब्लू लाइट फिल्टर के साथ आती है. इसके अलावा इसमें 12th Generation का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce MX550 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. आपको इस लैपटॉप में 8 से 9 घंटे का बैटरी बैकअप भी दिया गया है.
फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें एचपी फास्ट चार्ज तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. वीडियो कॉल्स के दौरान नॉइस को कम करने के लिए TNR के साथ वेबकैम दिया गया है.
HP Pavilion 15 कीमत
इस HP Laptop मॉडल की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है और ग्राहक इस मॉडल को नेचुरल सिल्वर, गोल्ड और फॉग ब्लू तीन रंगों में खरीद सकते हैं. बता दें कि ग्राहक इस लेटेस्ट लैपटॉप मॉडल को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे. आपको बता दूं Pavilion 15 के अलावा पैवेलियन सीरीज में कई अन्य मॉडल्स भी शामिल हैं जिनकी कीमत 55,999 रुपये से शुरू होती है.