basic salary : आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों को अब आर्थिक राहत मिलने वाली है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में तगड़ा इजाफा होने वाला है। सरकारी कर्मचारियों को यह तोहफा दिवाली से पहले ही मिलने वाला है। हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह पता चल गया है कि इस बार डीए में कितना इजाफा होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं –
यूपी के सरकारी कर्मचारियों पर अब पैसे की बरसात होने वाली है। दिवाली से पहले कर्मचारियों को दो बड़े तोहफे मिल सकते हैं। इससे दिवाली पर कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी। कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (basic salary) में तगड़ा इजाफा होगा।
दरअसल, उम्मीद है कि सरकार जल्द ही आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission Updates) लागू कर सकती हैं। इससे यूपी के 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। नया वेतन आयोग लागू होते ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में उछाल आएगा। इससे पहले कर्मचारियों को डीए हाइक (DA Hike News) का तोहफा मिलेगा। कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह पता चल गया है कि डीए में इस बार कितनी बढ़ौतरी होगी।
ऐसे तय किया जाता डीए –
महंगाई भत्ता (DA Hike) कैलकुलेट करने के लिए CPI- IW से जुड़ा एक फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। अगर AICPI- IW में बढ़ौतरी होती है, तो इसका मतलब है कि महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। वहीं अगर इसमें गिरावट दर्ज की जाती है, तो महंगाई भत्ता (dearness allowance) में कमी आएगी।
कितना बढ़ रहा है AICPI- IW?
Labour bureau की वेबसाइट से मिले आंकड़ों की मानें तो मार्च से ही इसमें वृद्धि देखी जा रही है।
मार्च 2025 में CPI- IW, 143 दर्ज किया गया, फिर अप्रैल 2025 में ये 143.5 दर्ज किया गया। इसके बाद मई 2025 में ये 0.5 बढ़कर 144 हो गया ।
इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता –
कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए सरकार डीए में वृद्धि करती है। डीए (DA Hike Update) में बढ़ौतरी साल में दो बार की जाती है पहला संशोधन जनवरी और दूसरा जुलाई महीने में किया जाता है।
सरकार अब सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आखिरी बार डीए में इजाफा करने जा रही है। ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इसमें बंपर बढ़ौतरी करेगी। पिछली बार डीए (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई थी जिससे डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 55% डीए मिल रहा है। नई रिपोर्ट के अनुसार इस बार डीए में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। इससे डीए (DA Hike) 55 % से बढ़कर 58 से 59% हो सकता है।
सैलरी में कितना होगा इजाफा –
फिलहाल यूपी के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये प्रति महीना मिल रही है और पेंशनर्स को 9000 रुपये पेंशन प्रति महीना मिल रही है। डीए में बढ़ौतरी के बाद यूपी के कर्मचारियों का मूल वेतन 540 रुपये और पेंशनर्स की पेंशन 270 बढ़ेगी। इसे लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट द्वारा सितंबर से अक्टूबर के बीच लिया जाएगा।