UP Paddy procurement : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लिए लगातार कार्य कर रही है। किसानों के हित में भी सरकार बड़े कदम उठा रही है। किसानों को एमएसपी का लाभ भी पहले से ज्यादा मिलने लगा है। इस बार यूपी के एक जगह के 86 केंद्रों पर 233000 मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा।
उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी का लाभ दिया जा रहा है। धान खरीद का सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले ही प्रशासन की ओर से कमर कस ली गई है। इससे लोगों को काफी लाभ होगा। धान खरीद के लिए तैयारियां पूरी हो रही है।
1 अक्तूबर से शुरू होगी धान खरीद
यूपी में किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिलाने की तैयारी हो चुकी है। 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी। एक जिले के 86 केंद्रों पर दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा। प्रशासन ने धान खरीद का टारगेट भी सेट कर लिया है।
कितने रुपये है एमएसपी
उत्तर प्रदेश में फिलहाल धान का एमसएपी (Paddy MSP) 2369 रुपये प्रति क्विंटल है। धान खरीद के लिए प्रचेजिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनकी संख्या कम रहती है तो जरूत के हिसाब से इन्हें बढ़ाया जा सकेगा।
यहां इतने हेक्टेयर में हुई है धान की खेती
यूपी के इस जनपद में 1 लाख 88 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल उगाई है। किसानों के लिए एमएसपी में 69 रुपये प्रति क्विंटल (UP Paddy Procurement) की वृद्धि की गई है। इससे किसानों को खरीफ वर्ष में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है।
हरदोई में यह है धान खरीद की तैयारी
उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi Uttar Pradesh) में 2 लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने क्रय केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली। जनपद 2 खरीद एजेंसियों के लिए 86 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। खरीद केंद्रों को विपणन शाखा के 34, पीसीएफ के 25, यूपीएसएस के 10, भारतीय खाद्य निगम के एक, पीसीयू के 16 केंद्र दिए गए हैं।
क्रय केंद्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की
उत्तर प्रदेश (UP News) के हरदोई के जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका की ओर से कहा गया है कि सभी क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। किसानों की ओर से सरकारी केंद्र पर धान की बिक्री के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। वहीं, जरूरत पड़ने पर 10 और क्रय केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं। इससे इनकी संख्या 96 हो जाएगी।