IMD Latest Updates : देशभर में बरसात का दौर अब धीमा पड़ गया है। देश के इलाकों में लगातार बरसात की वजह से बाढ़ की समस्या भी हुई। अब मानसून की विदाई के समय दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आएंगे की तरफ से एक बार फिर से बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली एनसीआर के किन-किन इलाकों में होगी बरसात तथा कब होगी मानसून की विदाई।
पिछले दिनों से देश के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात हो रही है। लगातार हो रही इस बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की समस्या ने भी लोगों को काफी परेशान किया। अब फिर दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में गलत चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को नजर आ सकती है।
मौसम विभाग (IMD News) की तरफ से संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात तथा फुव्वारे पड़ने की संभावना जताई गई है। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में अगले दो दिन तक ठीक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
कल के मौसम को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट (IMD Latest Updates) जारी किया गया है तथा बताया गया है कि कल 19 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने तथा साल की बरसात होने की संभावना है।
वहीं 20 सितंबर के मौसम के बाद की जाए तो उस दिन भी गरज चमक के साथ मध्य बरसात होने की संभावना है लेकिन कहीं भी तेज बरसात होने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 21 सितंबर को आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। इसके बाद मौसम साफ रहने का अंदाजा है।
IMD ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में 21 सितंबर के बाद 23 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोगों को उसम परेशान कर सकती है।
IMD के अनुसार, आज और कल को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में भी 17 और 18 सितंबर को मौसम खराब रह सकता है।