IND vs WI: भारत अभी एशिया कप में व्यस्त है इसी बीच वेस्टइंडीज ने महज 13 दिन बाद होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम एशिया कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट (IND vs WI) मैच भी खेलेगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज भारत का दौरा करेगी. वही भारतीय टीम अपने धरती पर यह मैच खेलेगी. IND vs WI का पहला टेस्ट मैच 2-6 अक्टूबर, फिर दूसरा 10-14 अक्टूबर को खेला जाना है.हाल ही में भारत ने इंग्लैंड दौरे से वापस लौटा है. जिसमे भारत ने यह सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में खेली और बराबरी कर स्वदेश लौटी. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ किन खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है आइये जानते है.
पंत बाहर, श्रेयस-जुरेल को मौका,
बात करे IND vs WI की तो भारतीय टीम के विकेटकीपिंग के लिए तो इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को चुना गया था लेकिन पंत को चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे, अभी भी वह फिट नहीं हुए है सोशल मीडिया पर वह अपडेट करते रहते है. जिनमे साफ़ दिख रहा है पैर में सुजन है ऐसे में उनका इस सीरीज (IND vs WI) के लिए चयन मुमकिन नहीं है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तो पक्का है लकिन दूसरे विकेटकीपिंग के आप्शन में एन जगदीशन को मौका मिल सकता है. जो अभी भी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे है. बात एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की करे तो अपनी धरती पर खेलने के लिए उनका चयन हो सकता है. वह अभी इंडिया ए की कप्तानी कर रहे है.
अक्षर-जडेजा की एंट्री
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों की वापसी तय है जिन्हें इंग्लैंड सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया है . इसमें श्रेयस के साथ अक्षर पटेल का भी नाम हो सकता है. अक्षर बेहतरीन ऑलराउंडर है और भारत की धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन बल्ले केसाथ गेंद से करते है . ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है. गेंदबजी में बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है .
IND vs WI टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, अभिमन्यु इश्वरन, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन(विकेटकीपर), सरफराज खान, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, मुकेश कुमार, हर्ष दुबे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव,