UP News : सरकार साल में दो बार डीए में संशोधन करती है। जनवरी 2025 में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद डीए बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। अब जुलाई के डीए को लेकर जनवरी से जून तक के आंकड़े सामने आ गए हैं और आंकड़ो के मुताबिक यूपी कर्मचारियों (DA Hike in July 2025) का डीए 4 प्रतिशत बढ़ सकता है। सरकार जल्द ही डीए बढ़ौतरी का ऐलान कर सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
यूपी कर्मचारियों को दिवालीसे पहले ही डीए बढ़ौतरी का बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। इस साल मार्च में डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे कर्मचारी थोड़े नाखुश थे और मार्च में ये डीए (Dearness Allowance – DA) बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। अब हाल ही में जुलाई के डीए को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत यूपी कर्मचारी के जुलाई के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है।
ऐसे तय किया जाता है डीए
सरकार की ओर से पिछले बारह महीने का सीपीआई डेटा का औसत (Average of CPI data) निकाला जाता है और फिर वर्तमान में चल रहे आयोग का फॉर्मूला लगाया जाता है। बता दें कि महंगाई भत्ता CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) यानी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर तय किया जाता है। यह सूचकांक रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों जैसे कि कपड़े, खाद्य सामग्री, ईंधन आदि की कीमतों पर तय किया जाता है।
कैसे तय होते हैं डीए के आंकड़े
बता दें कि महंगाई भत्ता (DA Hike In July) एक खास फॉर्मूले पर बना होता है, जो श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी सीपीआई (Consumer Price Index) पर निर्भर करता है। सरकार पिछले 12 महीनों का CPI-IW डेटा लेकर उसका औसत निकालती है और फिर वर्तमान में चल रहे फॉर्मूले से डीए तय करती है।
आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं। जैसे ही सीपीआई-आईडब्ल्यू का औसत जुलाई 2025 (dearness allowance In July) में 143.3 रहा है। यानी मौजूदा बेस ईयर के अनुसार अपडेक कर जो आंकड़ा आता है, उससे महंगाभ भत्ते का केलकुलेशन होता है।
ऐसे होती है डीए की गणना
बता दें कि सरकार पिछले 12 महीनों का CPI-IW डेटा लेकर उसका औसत निकालती है और फिर उससे डीए तय करती है। हम आपको इस खबर में डीए केलकुलेट (DA Calculation Formula) करने के फॉर्मूले के बारे में बताने वाले हैं।
DA ( प्रतिशत) = [(AICPI – 115.76) ÷ 115.76] × 100
AICPI = 12 महीनों का CPI-IW औसत
उदाहरण से समझिए डीए का केलकुलेशन
हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि 12 महीनों का औसत CPI-IW = 139.10 है, तो DA = [(139.10 – 115.76) ÷ 115.76] × 100
= (23.34 ÷ 115.76) × 100
= 20.16 प्रतिशत यानी इस हिसाब से देखें तो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तकरीबन 20 प्रतिशत के बराबर होगा।
कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए
अगर जुलाई 2025 तक का CPI-IW औसत 143.3 के आसपास होता है तो इससे कर्मचारियों के डीए (DA Hike July 2025 ) में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। कर्मचारियों के डीए में 3 या 4 प्रतिशत बढ़ौतरी से डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58-59 प्रतिशत हो सकता है। डीए (DA Hike 2025) में यह बढ़ौतरी लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी हो सकती है।