Mandi Bhav Today : गेहूं और सरसों उत्पादक किसानों के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, अगस्त महीने की शुरूआत से ही गेहूं और सरसों के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इससे किसानों को लाभ मिल रहा है। गेहूं और सरसों के रेट बढ़ने से मंडियों में इसकी खरीद-फरोख्त में भी तेजी आई है। इसके अलावा चने के दामों में भी बदलाव आया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं मंडियों में फसलों का ताजा भाव
पिछले काफी दिनों से मंडियों में फसलों के भाव में उतार चढ़ाच देखने को मिल रहा है। अब गेहूं और सरसों के भाव में रफ्तार पकड़ ली है। सरसों के रेट सोने की तरह महंगे होते ही जा रहे हैं। गेहूं में जहां प्रति क्विंटल के हिसाब से 500 रुपये के आसपास बढ़ौतरी देखने को मिल है, वहीं सरसों में (sarso ka bhav) में 800 रुपये का उछाल आया है। अब रबी की इन दोनों ही फसलों का रेट एमएसपी से काफी ऊपर चल रहा है। इसके साथ ही चने के रेट (chane ka bhav) भी बदलाव हुआ हैं। बता दें कि अलग अलग राज्य की मंडियों में फसलों के रेट कम ज्यादा हो सकती है।
गेहूं और सरसों का प्रति क्विंटल ताजा रेट –
गेहूं के भाव (wheat rate 2025) में एमएसपी से 500 रुपये ज्यादा हो गया है। अब यह इसके एमएसपी 2425 रुपये से बढ़कर 2925 रुपये तक जा पहुंचा है। इससे किसानों को खूब लाभ हो रहा है। कई जगह तो गेहूं (wheat rate today) 3000 रुपये प्रति क्विंटल से उपर बिक रही है। इन दिनों गेहूं के अलावा सरसों के रेट (wheat and sarso price) में भी तगड़ा उछाल आया है। सरसों तो सोना हो गई है। इसके भाव 800 रुपये तेज होकर अब एमएसपी 5950 से ज्यादा हो गए है। कई मंडियों (mandi bhav today) में सरसों 6750 रुपये क्विंटल है। कुछ मंडियों में सरसों का रेट (sarso ka rate) 7,000 भी है।
चने का लेटेस्ट रेट –
चने के भाव में इन कई दिनों से उठक पटक देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले तक चले के रेट स्थिर (chane ka bhav) बने हुए थे। लेकिन अब इसके रेट में हल्की वृद्धि हुई है। इस समय प्रति क्विंटल देशी चना 4912 से लेकर 5347 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। चना पेप्सी (chana pepsi ka rate) 5018 से लेकर 5356 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। चना मौसमी की बात करें तो यह 5015 से लेकर 5350 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
धाने में भी आई तेजी –
देश की अलग अलग मंडियों में इस समय धान का रेट अलग अलग है। मंडियों में धान वैराईटी और क्वालिटी के हिसाब से अलग अलग दामों पर बिक रहा है। धान पूसा का रेट (peddy price today) 2712 से 3019 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। धान सुगन्धान 2218 से लेकर 2567, धान (1847) 2608 से 2909, धान (1509) 2208 से लेकर 2809, धान (1885) 3005 से लेकर 3311 रुपये (dhan ka rate) प्रति क्विंटल पहुंच गया है। धान (1718) का रेट अब 3014 से लेकर 3368 रुपये क्विंटल हो गया है।
चावल में भी तेजी का दौर जारी –
दालों में मूंग मोगर का रेट इस समय 9009 से लेकर 9508 रुपये प्रति क्विंटल है। बासमती चावल (basmati chawal ka rate) 7011 से लेकर 8511 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। मूंग दाल का भाव (moong daal price) अब 8008-8509 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उड़द दाल में भी तेजी आई है। यह 8014 से लेकर 9009, उड़द मोगर 9006-10508, चना दाल (chana daal rate) 6506-6809, तुअर दाल 8008 रुपये से लेकर 10809 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर दाल 7007 रुपये से लेकर 7507 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।