Delhi weather : राजस्थान समेत कई राज्यों में अब मानसून वापस लौटने लगा है। लेकिन वहीं, कुछ जगहों पर अब एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी (Up Mausam), बिहार समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। चलिए जानते हैं अगले कितने दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगी।
देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर सहित कई राज्यों में पिछले काफी दिनों से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है जिसकी वजह से तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है और उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। इस समय उमस और गर्मी पड़ रही है। हालांकि, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर देखने का मिल रहा है। यहां बादल फटने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालत बन गए हैं।
इन राज्यों में एक्टिव हुआ मानसून –
इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून (monsoon update) की वापसी के संकेत दिए हैं और कई राज्यों में इसके एक्टिव होने की भी संभावना जताई है। आमतौर पर अक्टूबर के मध्य तक, मॉनसून पूरे देश से वापस चला जाता है और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तर-पूर्वी हवाएं ले लेती हैं। इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड , राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश हो रही है।
दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम –
राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Ka Mausam) में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर एक दो बार गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही मुख्य सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की संभावना है, जिनकी गति 8-12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 सितंबर को आसमान में मौसम साफ रहेगा।
यूपी में होगी भारी बारिश –
उत्तर प्रदेश (Up Weather Update) में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बरसात हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यूपी में बारिश का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ौतरी होगी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बरसात होने के आसार है। हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कही भी अति भारी बरसात होने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। IMD की मानें तो प्रदेश में 19 से 23 सितंबर तक मूसलाधार बरसात होने की कोई संभावना है।
बिहार में बरसेंगे बादल –
बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar Ka Mausam) बदल रहा है। पिछले तीन दिनों से बिहार के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, 19 से 20 सितंबर तक राज्य से अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होगी।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
पहाड़ी राज्यों में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में अभी भी बारिश का कहर जारी है। IMD ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के गरज चमक के साथ अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मौसम विभाग (weather update) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।