Mandi Bhav Today : गेहूं के भाव में कई दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर अब चने के रेट भी रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं। दोनों ही रबी की फसलों में तेजी से आने से किसानों को खूब लाभ हो रहा है। वहीं खाद्य तेलों के भाव (edible oil prices) में बड़ा बदलाव हुआ है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं ताजा मंडी भाव –
देशभर की मंडियों में काफी दिनों से फसलों के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। गेहूं और सरसों के रेट में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से गेहूं के भाव में तेजी का दौर जारी है। अब चना (chana price today) महंगा होने लगा है। बरसाती मौसम में खाद्य तेलों के भाव भी पहले से काफी बदल गए हैं। मंडियों में फसलों के रेट बढ़ने से आवक में भी तेजी आई है। हालांकि कुछ दिन पहले सरसों के भाव (sarso ka bhav) व चने के रेट गिरने से आवक घट गई थी। अब जैसे ही रेट बढ़े हैं एक बार फिर से किसान फसलों को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं।
गेहूं और चने का ताजा भाव –
गेहूं के रेट (gehu ka rate) में अगस्त महीने से ही तेजी देखने को मिल रही है। अब गेहूं का भाव MSP 2425 से करीब 700 रुपये ऊपर चल रहा है। इस समय अधिकतर मंडियों में गेहूं के अधिकतम दाम (wheat maximum price) 3100 रुपये के आसपास है। चने के भाव में भी तेजी आई है। डॉलर चना तो 9750 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है।
सरसों में तगड़ी बढ़ौतरी –
आज यानी 20 सितंबर 2025 को देश के अलग अलग राज्य की मंडियों में सरसों के भाव (mandi bhav today) में हल्की तेजी आई है। सरकार ने इस बार सरसों का एमएसपी 5950 रुपये तय किया है और अब मंडियों में सरसों का भाव MSP से करीब 1000 रुपये ऊपर चल रहा है। कई मंडियों में सरसों का भाव (sarso ka bhav 19 sep) 6950 रुपये क्विंटल हो गया है तो कुछ मंडियों में 7100 रुपये क्विंटल तक सरसों बिक रही है। राजस्थान में भी सरसों के रेट हाईलेवल पर चले गए हैं।
इन राज्यों में महंगी हुई फसलें –
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी और यूपी (UP wheat price) में
गेहूं का भाव (gehu ka bhav) 2910 रुपये क्विंटल
सरसों 6840 रुपये क्विंटल
देसी चना 7400 रुपये क्विंटल
कांटा चना 4210 रुपये व डॉलर चना 9750 रुपये क्विंटल हो गया है।
खाद्य तेलों के भाव – (edible oil price today)
तेल-तिलहनों के भाव में मूंगफली रिफाइंड तेल 2540 रुपये प्रति 15 किलोग्राम टिन
सरसों पक्की घानी तेल 2690 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी तेल का रेट (sarso tel ka rate) 2725 रुपये प्रति टिन
आने वाले समय में त्योहारी सीजन में सरसों तेल व सरसों के रेट और बढ़ सकते हैं।
मिल डिलिवरी वाले सोयाबीन तेल का भाव 12,675 रुपये प्रति क्विंटल