DA Hike in UP :सितंबर का महीना भी बीतने को है और इसी बीच कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में डीए हाइक को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अपडेट के मुताबिक यूपी कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance- DA) को बढ़ाए जाने को लेकर ऐलान किया जा सकता है।
यूपी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूपी कर्मचारियों को दशहरा और दिवाली के मौके पर खर्च करने के लिए उनके पास अतिरक्त पैसो का फायदा मिल सकेगा। वैसे तो अभी यूपी कर्मचारियों (UP Employees News) को 55 परसेंट DA का फायदा मिल रहा है। अपडेट के मुताबिक जल्द ही यूपी कर्मचारियों को DA हाइक के साथ मोटी रकम क्रेडिट हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए
जानकारो का कहना है कि महंगाई पर गौर करते हुए इसमें 3 परसेंट की तेजी आ सकती है। DA साल में दो बार बढ़ाया जाता है। डीए (Salary Hike Before 2025 Diwali ) में एक बार संशोधन जनवरी में और फिर जुलाई में किया जाता है। जुलाई 2025 (DA Hik In July) के लिए जानकारो ने 3-4 परसेंट DA बढ़ाए जाने का अनुमान जताया है।
हालांकि डीए (Dearness Allowance) अनाउंसमेंट के दो तीन महीनों बाद फरवरी-मार्च या सितंबर-अक्टूबर के आसपास DA हाइक के तहत सैलरी में बढ़ौतरी की जाती है। बता दें कि सैलरी अकाउंट में DA हाइक के साथ जो सैलरी दी जाती है, उसमें जनवरी और जुलाई का एरियर भी शामिल किया जाता है। सब मिलाकर कर्मचारियों को इस दौरान सैलरी के तौर पर मोटी रकम दी जाती है, ये रकम बढ़ती महंगाई के साथ कर्मचारियों को एडजस्ट करने में काफी मदद हो सकती है।
कब लागू हो आठवां वेतन आयोग
रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) 2027 की जगह 2026 की शुरुआत में ही लागू किया जा सकता है। पिछले महीने, इसी सिलसिले में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ (National Federation of Government Employees) के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री से इस बारे में मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि इस मामले पर राज्य सरकारों के साथ सक्रिय रूप से चर्चा चल रही है, जिससे आयोग और उसके पैनल के बारे में जल्द ही आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
जैसे ही डीए में बढ़ौतरी होगी तो DA बढ़ने से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महीने के इनकम में भी इजाफा होगा। जैसे ही अगर किसी की बेसिक सैलरी (UP Employees Basic Salary) 50,000 रुपये है, तो DA हाइक के बाद उसे हर महीने लगभग 3,000 रुपये ज्यादा मिलेंगे। बता दें कि DA का कैलकुलेशन CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के फार्मूले पर बेस्ड होता है। इसे हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किया जाता है।