UP Weather Updates : बीते कुछ दिनों से यूपी में बारिश रूकी हुई है और इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बरसात के मौसम (UP Weather Updates ) की विदाई से पहले यूपी में मानसून अगले 96 घंटो तक जमकर बरसने वाला है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
अब यूपी में कई दिनों से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है और अब इसी बीच लोगों को रिमझिम बरसात के चलते गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 96 घंटो में यूपी (Aaj Ka Mausam) के कई जिलों में जमकर बारिश होने वाली है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
कैसा रहेगा यूपी का तापमान
बात करें लखनऊ के मौसम (lucknow ka mausam) की तो बीते दिनों लखनऊ में धुंध और बादलों के बीच हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। आलमबाग इलाके में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है और इसके बाद दिन भर धूप-छांव को दौर जारी रह सकता है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान (UP Temprature) तकरीबन 33 डिग्री रहा है तो वहीं न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
कब तक हो जाएगी मानसून की विदाई
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि लखनऊ में मानसून (UP Monsoon Updates) अब अपने आखिरी चरण में है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि यूपी में आने वाले चार दिनों तक रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होती रहेगी। इसके बाद मानसून की विदाई संभव है। इस बार यूपी में मानसून से 20 जून को शहर में एंट्री ली थी, जिसके बाद इस बार सामान्य से अधिक बारिश देकर विदा होने को है।
लखनऊ के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP weather Forecast) के लखनऊ में आज 21 सितंबर को आशिंक रूप से बादल छाए रहने के आसार जताए गस है और इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है।इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। ऐसे में हवा में 70 से 90 प्रतिशत तक नमी रह सकती है।
जानिए अगले 4-5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 96 घंटो में रिमझिम बारिश (UP Rain Alert ) के आसार है। वहीं, इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। आईएमडी के मुताबिक 20-21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में साफ मौसम बना रह सकता है और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
वहीं, 22-24 सितंबर को प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में छिटपुट बरसात हो सकती है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने आज यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है।