Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। बीते कई दिनों की गर्मी के बाद अब राजस्थान में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में आने वाले दिनों में अभी बारिश देखने को मिलने वाली है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
राजस्थान में मानसून की एक बार फिर वापसी हो रही है। अब राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। अब इसी बीच राजस्थान के मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather) के कई हिस्सों में अभी बारिश देखने को मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
इन जिलो में किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather) के चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश के आसार है और इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया था।इन जिलों में बारिश के चलते बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है।मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में भी आज 23 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में कई हिस्सों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए हैं और पश्चिमी राजस्थान में कई हिस्सों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश भोपाल सागर में रिकॉर्ड की गई है, जो 85।0 मिमी हुई है। वहीं, सबसे कम तापमान सिरोही में 18।0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
इन जिलों में बारिश का आकंड़ा
आईएमडी के मुताबिक बीते दिनों की अवधि में भीलवाड़ा के बिजोलिया में 100 मिलीमीटर बारिश र, बूंदी के नैनवा में 86 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 52 मिलीमीटर, फुलिया कलां में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों अजमेर (Ajmer Ka Mausam) में 24.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और जयपुर में 25.77डिग्री, पिलानी में 22.8 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 25.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 ग्री, बीकानेर में 25.0 डिग्री, चूरू में 24.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, नागौर में 23.1 डिग्री, जालौर में 24.9 डिग्री, सिरोही में 18.0 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Rajastha Weather Temprature) रिकॉर्ड किया गया।
अगले 1 हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को चित्तौड़गढ़, राजसमंद,सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट (IMD Yellow Alert ) जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में अगले 4 दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कोटा और उदयपुर संभाग व आस-पास के हिस्सों में अगले 3-4 दिन तक बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहने वाली है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Rajashan Weather Forecast) के कई इलाको में अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है।