Gehu ka bhav 2025 : गेहूं के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले दो महीनों से ही गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से उपर बिक रहा है। इससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। वहीं दूसरे और उप्भोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो गई है। गेहूं महंगी होने से आटे के दाम भी सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आइये जानते हैं कितना हो गया गेहूं का भाव।
जुलाई के आखिरी सप्ताह के बाद से ही गेहूं के दाम में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सितंबर महीने में भी गेहूं के भाव में हल्की तेजी आई है। गेहूं का भाव (wheat rate latest) उछलना किसानों के लिए जहां राहत भरा है, वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी भरा है। उपभोक्ताओं को आटा महंगा होने का भी डर सता रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अब कुछ ही दिनों में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में गेहूं के दाम और भी बढ़ सकते हैं।
प्रति क्विंटल गेहूं का इतना बढ़ा रेट-
अब गेहूं के भाव (wheat rate hike) में प्रति क्विंटल के हिसाब से तगड़ी तेजी आई है। पहले गेहूं का अधिकतम भाव (wheat maximum price) 3250 रुपये क्विंटल था, जो अब 200 रुपये और बढ़कर 3450 रुपये क्विंटल हो गया है। राजस्थान में गेहूं के भाव (gehu ka rate) में सबसे ज्यादा तेजी आई है। इसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम बढ़े हैं।
MP में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
पंधाना 2574 2674
नागदा 2684 2784
सीहोर 2493 2893
विदिशा 3065 3276
अमरपाटन 2414 2851
चौरई 2423 2798
धार 2332 2682
गुलाबगंज 2350 2672
बेरसिया 2466 2767
UP में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
इलाहाबाद 2445 2652
कासगंज 2535 2688
ऐटा 2426 2571
पीलीभीत 2442 2595
बबराला 2437 2687
फैजाबाद 2323 2595
मुस्करा 2361 2576
संडीला 2454 2563
राजस्थान में गेहूं के दाम –
दौसा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2419 और अधिकतम 2647 प्रति क्विंटल
उदयपुर मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2640 और अधिकतम 3450 प्रति क्विंटल
भवानी मंडी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2364 और अधिकतम 2569 प्रति क्विंटल
डूडा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2355 और अधिकतम 2674 प्रति क्विंटल
बस्सी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2443 और अधिकतम 2581 प्रति क्विंटल
कवाई सलपुरा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2526 और अधिकतम 2698 प्रति क्विंटल
डूणी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2430 और अधिकतम 2856 प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2424 और अधिकतम 2765 प्रति क्विंटल
बूंदी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2454 और अधिकतम 2873 प्रति क्विंटल
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल में।