UP News : यूपी कर्मचारी ताक लगाए जुलाई के महंगाई भते में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियों (UP Employees News) के लिए महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह बेहद खास होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा कब तक हो सकती है।
यूपी कर्मचारियों के लिए नवरात्रि शुरू होने के साथ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी सामने आई है। अपडेट के मुताबिक जनवरी से जुलाई 2025 पीरियड के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का ऐलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा। बता दें कि यूपी कर्मचारियों के 16 लाख कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह खास होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
कब होती है डीए की घोषणा
एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि आमतौर पर तो जुलाई (DA Hike In July) में घोषित होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान नवरात्रि के आसपास होता है और अब नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है। जिसमे डीए (DA Hike news) में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
उनका कहना है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी (hike in dearness allowance) आखिरी हो सकती है, क्योंकि जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग लागू किया जा सकता है तो ऐसे में महंगाई भत्ता शून्य होकर नए वेतनमान में मर्ज किया जा सकता है। हालांकि अभी तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर काम बाकी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि आयोग के सदस्य और दूसरे जरूरी काम कंप्लिट होने के बाद 2028 तक नए वेतन आयोग को मंजूरी मिल जाएगी।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
उनका कहना है कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ने के बाद 58 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। इससे पहले जनवरी में डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। हम उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। जैसे की अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सेलरी (Basic salary of employee)25000 रुपये है तो उसका मंथली महंगाई भत्ता 13750 रुपये बनता है।
वहीं, 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह रकम 14500 रुपये हो जाएगी। यूपी कर्मचारियों को त्योहारों पर कई तोहफे मिलेंगे, जिनमे DA के साथ प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस और दिवाली बोनस शामिल है।
क्यों हो रही 8वें वेतन आयोग में देरी
एक्सपर्ट का कहना है कि नए वेतन आयोग (new pay commission) के गठन की फाइल समय पर तो चली, लेकिन उसके बाद सरकार की ओर से इसमे देरी हो रही है। सरकार ने मॉनसून सीजन पर बताया था कि 8वें वेतन आयोग पर राज्यों और केंद्र सरकार के दूसरे विभागों से प्रस्ताव मांग लिया गया था लेकिन उनके पास से अब तक फीडबैक नहीं आया है।
जैसे ही इसका फीडबैक मिलता है तो इसका फीडबैक मिलने के साथ ही आयोग के अध्यक्ष और टर्म ऑफर रेफरेंस (Terms of Reference) को तैयार कर दिया जाएगा। वहीं, कर्मचारी संगठनों GENC, AIRF और भारतीय मजदूर संघ ने भी सरकार को इस बारे में एप्रोच किया था लेकिन इस दौरान कोई बात नहीं बनीइस वजह से इससे कर्मचारियों को थोड़ी नाराजगी है।