New Township In UP :यूपी में लगातार नई नई टाउनशिप को बसाया जा रहा है। अब यहां पर नई टाउनशिप (Township In UP) का ब्लूप्रिंट सामने आ रहा है। इसकी वजह से नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। इसकी लोकेशन को फाइनल कर ली गई है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब पांच नई टाउनशिप का ब्लूप्रिंट सामने आ रहा है। अब यहां पर नौकरियों का पिटारा खुलने वाले हैं। इसके लिये लोकेशन को भी फाइनल कर लिया गया है। इस नई टाउनशिप (New Township) के बनने की वजह से रोजगार के भी नए नए मौके खुलने वाले हैं। खबर में जानिये इस नई टाउनशिप के बारे में।
10 साल में तैयार होगा टाउनशिप प्रोजेक्ट
दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा में अब जल्दी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का निर्माण होने वाला है। इसका प्रभाव रियल एस्टेट पर भी देखने को मिलेगा। क्षेत्र में तेजी से रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है लेकिन यूपी की योगी सरकार इससे भी कई गुना बड़ी प्लानिंग कर रही है।
जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक airport (Jewar Airport UP) के विकास के साथ साथ नोएडा में 56000 हेक्टेयर में योगी सरकार बड़े स्तर पर शहर के विस्तारीकरण की प्लानिंग कर रही है। इसके तहत आने वाले 10 सालों में पांच नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट को तैयार किया जाने वाला है।
प्रीमियम आवासीय परियोजनाओं का होगा निर्माण
जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा व उससे सटे इलाकों में पिछले 3 साल से प्रापर्टी की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत दुगनी हो गई है। नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के साथ प्रीमियम आवासीय परियोजनाएं अब 2 करोड रुपए से लेकर 10 करोड रुपए तक के लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री कर रही है।
सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस (Infosys IT Service) जैसी प्रमुख टेक्निकल कंपनियां भी नोएडा में पहुंच चुकी है। इसकी वजह से इन महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ने का भरोसा मिल रहा है।
यमुना एक्सप्रेसवे के साथ होगा विकास
यह शहरी विकास मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के साथ है। यहां हवाई अड्डा स्थित है और यह नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच क्षेत्र को एक निरंतरता बना देगा। इसकी वजह से व्यापार के लिए कई नए क्षेत्र खुलेंगे। पांच टाउनशिप- (township in UP) दादरी, नोएडा, गाजियाबाद निवेश क्षेत्र या न्यू नोएडा हेरीटेज सिटी, न्यू आगरा टप्पल बजाना और आईआईटीजीएन है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
न्यू नोएडा और आईआईटीजीएन जो डायरेक्टेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित है उसको औद्योगिक के दो के रूप में योजनाबद्ध किया जा रहा है। हालांकि हेरीटेज सिटी (UP Heritage City) धार्मिक पर्यटन और ब्रिज संस्कृति को ध्यान में रखते हुए ही तैयार की जाएगी। न्यू आगरा का उद्देश्य शहर में एक पर्यटक जिला जोड़ना है। रिपोर्ट के मुताबिक टेंपल बजाना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध किया जा रहा है।