DA Hike UP : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला ले रही है। कर्मचारियों के खातों में जल्द सैलरी बढ़कर आने वाली है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर तैयारी कर ली गई है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कंफर्म हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में लाखों कर्मचारियों के लिए नवरात्रों में खुशखबरी आ रही है। उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार है। कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है। लाखों कर्मचारी जिस महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं, सरकार की ओर से इसको जल्द की चालू किया जा सकता है।
सातवें वेतन आयोग के तहत मिल रहा महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों (UP Employees DA Hike) को फिलहाल सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलता है। जनवरी 2025 से इसको लागू किया गया था। इससे पहले कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिल रहा था, जिसमें दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, इससे कर्मचारियों को काफी निराशा हुई थी।
इस बार कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA Hike)
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 12 महीने के औसत आंकड़ों के आधार पर आधार वर्ष के साथ कैलकुलेशन करके महंगाई भत्ता (DA Hike Update) निकाला जाता है।
जितनी महंगाई दर बढ़ती है, उतना ही महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर 58% को पार कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 58% हो जाएगा।
7वें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत यह आखिरी बढ़ोतरी दी जा रही है। फिलहाल कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता मिल रहा है वह आठवें वेतन आयोग में सैलरी को तय करने में भी भूमिका निभाएगा। 1 जनवरी 2026 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जीरो हो जाएगा। इसके बाद नए सिरे से आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों का नया महंगाई भत्ता लागू होगा।
कितनी बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी (employees Salary Hike) में बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर निर्भर करती है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना है तो उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना का इजाफा होगा।
यह 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर होगा। ऐसे ही अगर किसी कर्मचारी की सैलरी ₹50000 प्रति महीना है तो उसकी सैलरी में 3% महंगाई भत्ता बढ़ने से ₹1500 का इजाफा होगा। सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 18000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।