Weather Update : देश के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ज्यादातर राज्यों में मानसून (Monsoon Update) की विदाई हो चुकी है। वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से अगले कई दिनों तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। चलिए जानते हैं किन किन राज्यों मे बरसात होगी।
देश के विभिन्न राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी मानसून का मूड बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कई दिनों तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार में होगी बारिश –
मौसम विभाग (weather Update) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से बिहार में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि दशहरे तक बिहार में रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
नोएडा में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश के नोएडा के मौसम (Noida Weather) की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थम चुका है और तेज धूप खिल रही है। जिसकी वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में नोएडा में मौसम का मिजाज बदल सकता है तेज हवाओं साथ हल्की बारिश हो सकती है।
गाजियाबाद में होगी बरसात –
गाजियाबाद (Ghaziabad Weather) में भी बारिश का दौर थम चुका है। आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं, अगले 6 दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। गाजियाबाद में अगले कई दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली में इस दिन होगी बारिश –
दिल्ली से मानसून (Delhi Monsoon) की विदाई हो चुकी है। राजधानी में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 से 29 सितंबर के बीच बादलों की गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। IMD के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 35 डिग्री सेल्सियसऔर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आज यानी गुरुवार को और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और रात का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Ka Mausam) में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से पूर्वांचल की कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज से कुछ दिनों तक बलिया, गाजीपुर, वाराणसी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।