ASIA CUP 2025 फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होना तय हो चुका है. कल करो या मरो मुकाबला में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच पाकिस्तान की टीम ने किसी तरह से जीत हासिल करने मे कामयाब रही. पाक गेंदबाजो ने 135 रन का लक्ष्य बचाने में कामयाब रहे. और मैच में 11 रन से जीत हासिल की. इसी जीत के साथ पाकिस्तान अब ASIA CUP फाइनल में पहुँच चुकी है.
वही भारत पहले से ही ASIA CUP फाइनल में पहुँच चुका है. एशिया कप फाइनल की बात करे तो 41 साल में यह पहली बार हुआ है. जब दोनों टीम एशिया कप फाइनल में भिड़ेगी. बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बा पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आघा ने फाइनल को लेकर भारत को बड़ी धमकी दी है.
‘अब हम हराएंगे..’, ASIA CUP फाइनल हारते ही पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बयान
कप्तान सलमान अली आघा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत तो मिल गयी और भारतीय टीम को भी चुनौती दे डाली है. मैच के बाद बात करते हुए कप्तान ने कहा, ‘हम किसी भी टीम का सामना करने और उन्हें हराने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. हम रविवार को फिर से मैदान पर उतरेंगे और इसी चीज को करने की पूरी कोशिश करेंगे. हमें पता है कि हमें फाइनल मैच में क्या करना है. हम कोशिश करेंगे कि फाइनल मुकाबले में उन्हें शिकस्त दें.’
वही इस जीत के बारे में बात करते हुए कहा कि,
‘अगर आप ऐसे मुकाबले जीतते हैं तो इसका मतलब साफ है कि यह आपका दिन था. शाहीन (शाहीन अफरीदी) और हारिस (हारिस रऊफ) ने जिस तरह की गेंदबाजी की. वह काबिलेतारीफ है. हारिस कमाल के प्लेयर हैं. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. मगर जब भी टीम को जरूरत होती है. अहम रन जोड़ते हैं. वह कमाल के खिलाड़ी हैं.’
भारत ने पाकिस्तान को 2 बार हराया, फाइनल के लिए भारत को करना होगा सुधार
वैसे तो अभी भारत दबदबा जारी है. अभी तक ना पाकिस्तान ने किसी और टीम हरा पायी है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए दावा मजबूत है लेकिन वही कुछ खामियां नजर आयिया है जो फाइनल में भारी पड़ सकती है. जैसे ओपनर के आउट होने के बाद टीम उसी रफ़्तार रन नहीं बना रही और ज्यादा देर तक मिडिल आर्डर टिक नहीं रहा. वही कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे है.