Gold Price : सोने की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह आए दिन महंगा होता जा रहा है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 में सोना (Sone ki kemat) सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। जनवरी से सितंबर महीने तक सोनी ने लगभग 34 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। आज एक बार फिर यूपी में सोना महंगा हुआ है। चलिए जानते हैं 10 ग्राम का रेट।
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और सोने की कीमतों ने अभी से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। आए दिन सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। सोने की बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। जनवरी 2025 में 75,000 में प्रति तोला (10 gram gold price) मिलने वाला सोना अब 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर जा चुका है। आज के समय में आम आदमी के लिए 10 ग्राम सोना खरीदना भी काफी मुश्किल हो गया है पिछले दो दिनों से सोने में आ रही गिरावट के बाद अभी उत्तर प्रदेश में फिर सोना महंगा हुआ है।
लखनऊ समेत अन्य शहरों में सोने के दाम-
आज यानी 28 सितंबर 2025 को यूपी में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यूपी के लखनऊ, नोएडा, (UP Gold Price) मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, आगरा समेत अन्य शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,14,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
आज 18, 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में तेजी आई है। 22 कैरेट सोने का भाव 1,05,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं 18 कैरेट गोल्ड का रेट 85,970 रुपए प्रति 10 ग्राम (10 gram gold rate) पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों की बात करें तो सोने की तरह यह भी आए दिन महंगी होती जा रही है। आज चांदी 1,39,900 प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है।
अन्य शहरों में सोने के रेट-
शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 1,05,040 1,14,580
मुंबई 1,04,890 1,14,430
अहमदाबाद 1,04,940 1,14,480
चेन्नई 1,05,090 1,14,650
कोलकाता 1,04,890 1,14,430
गुरुग्राम 1,05,040 1,14,580
लखनऊ 1,05,040 1,14,580
बेंगलुरु 1,05,890 1,14,580
जयपुर 1,05,040 1,14,580
पटना 1,04,890 1,14,580
भुवनेश्वर 1,04,890 1,14,430
हैदराबाद 1,04,890 1,14,430
एक्सपर्ट्स का ये है मानना-
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ ही दिनों में अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में सोने व चांदी (Silver price today) की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है। अगर आप सोने और चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।