FD Interest Rate : अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए एफडी में पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, पॉस्ट ऑफिस एफडी पर शानदार ब्याज दे रहा है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में पत्नी के नाम से एफडी करवाते हैं तो मोटा ब्याज कमा सकते हैं। चलिए नीचे खबर में पूरी कैलकुलेशन समझते हैं।
हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती की है। दरअसल, आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद देशभर के ज्यादातर बैंकों ने एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) को कम कर दिया है। लेकिन दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को एफडी (FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
रेपो रेट (repo rate) की दरें घटाए जाने के बाद से अभी तक FD की ब्याज दरों पर कोई असर नहीं दिखा है। चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस में पत्नी के नाम पर 24 महीनों के लिए 1 लाख रुपये की एफडी करवाते हैं तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस में FD खुलावाकर इतने साल तक कर सकते हैं निवेश –
पोस्ट ऑफिस (post office) में एफडी को टाइम डिपोजिट (time deposit) के नाम से जाना जाता है। बता दें कि टीडी स्कीम बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह की होती है। बैंक एफडी की तरह, टाइम डिपोजिट पर भी आपको एक तय समय के बाद गारंटी के साथ फिक्स रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 साल, 2, 3 और 5 साल के लिए टाइम डिपोजिट खाता खोलने का ऑप्शन देता है।
पोस्ट ऑफिस में 1 साल की टाइम डिपोजिट पर 6.9 %, 2वर्ष की टाइम डिपोजिट पर 7.0 %, 3 साल की टाइम डिपोजिट पर 7.1 % और 5 साल की टाइम डिपोजिट पर 7.5 % तक कर तगड़ा ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस (Post Office FD Interest Rate) के टाइम डिपोजिट खाते में कम से कम 1 हजार रुपये जमा किए जा सकते हैं। वहीं, इसमें कोई अपर लिमिट नहीं है यानी आप इस स्कीम में जितना चाहें, उतना पैसा जमा करा सकते हैं।
पत्नी के नाम से 1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज –
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सभी ग्राहकों को एक जैसा रिटर्न देता है। महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक सभी तरह के ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम पर बराबर ब्याज मिलता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टाइम डिपोजिट (Time Deposit) में अपनी पत्नी के नाम से 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर कुल रकम 1,14,888 रुपये मिलेगी।
इसमें आपको ब्याज के रुप में 14,888 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम पर भी ग्राहकों को गारंटी के साथ एक फिक्स्ड ब्याज दिया जाता है, एफडी करवाने के बाद ब्याज में बदलाव नहीं किया जाता है। एफडी (FD) की तरह इसमें भी आपका पैसा सेफ रहता है।