IMD Weather Alert :देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी होने लगी है। ऐसे में कई जगहों पर गर्मी बढ़ गई है। हालांकि मानूसन सीजन में इस बार जमकर बारिश हुई है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। वहीं, अब एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां दिल्ली (Delhi Weather) व उसके आसपास के राज्यों में जहां लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र, कोंकण व गुजरात में अभी बारिश होने की संभावना है। इन तीनों जगहों पर एक कम दबाव क्षेत्र के कारण 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।
देश में मानूसन की वापसी होने लगी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत मौसम विभाग (IMD Weather Alert) की ओर से भी वेदर अपडेट जारी किया गया है।
आईएमडी (IMD Rain Alert) के मुताबिक एक सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तर मध्य महाराष्ट्र के ऊपर वर्तमान में बन रहा है। इसके चलते गुजरात, मध्य महाराष्ट्र व कोंकण में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां के कई स्थानों पर आज यानी 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक काफी तेज बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विभाग के वेदर अपडेट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Alert) की वापसी हो रही है। हालांकि मानसून की वापसी रेखा अभी भी गुजरात के वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से गुजर रही है। ऐसे में 28 से 30 सितंबर तक पूर्वी व मध्य भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है। इसी के साथ भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगामी दिनों में देशभर में कैसा मौसम रहने वाला है।
जानें कल राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की ओर से जो लेटेस्ट वेदर अपडेट (latest weather update) जारी किया गया है उसके अनुसार आज व कल यानी 28 व 29 सितंबर को राजधानी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है।
कल उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP news) में पिछले कुछ दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 2-3 दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं, प्रदेश भर में दिन का तापमान सामान्य या सामान्य से कुछ ज्यादा रह सकता है। वहीं, प्रदेश में दशहरा पर्व के अवसर पर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान कहीं पर भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं है।
बिहार में किस ओर करवट लेगा मौसम
बीते कई दिनों से बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग के वेदर अपडेट (Weather Update) के अनुसार आने वाले दो दिनों में भी बिहार वासियों को गर्मी से रहात नहीं मिलने वाली है। आईएमडी के मुताबिक 1-4 अक्टूबर के बीच बिहार के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान 3-4 अक्टूबर को प्रदेश में कई इलाकों में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
जानें उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में इस बार मानसून का सीजन काफी भारी रहा है। यहां पर बादल फटने के कारण काफी ज्यादा तबाही हुई है। वहीं, अब बीते कुछ समय से उत्तराखंड में मौसम साफ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इसी के साथ यहां पर आंशिक बादल भी छाए रह सकते है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसी के साथ प्रदेश में तापमान सामान्य के करीब रह सकता है।
छत्तीसगढ़ में किस ओर करवट लेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रदेश में निरंतर बारिश हो सकती है।