Wheat Rate Today : गेहूं उत्पाद किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, एक बार फिर से गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी आई है। इस बार गेहूं के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे (wheat price) है। गेहूं के भाव बढ़ने से अब मंडियों में किसान अपनी फसलों का लेकर पहुंच रहे है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं किस मंडी में सबसे महंगी बिक रही गेहूं –
मानसूनी सीजन खत्म होने के बाद अब गेहूं के भाव फिर से उछले हैं। इससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। सरसों के बाद अब गेहूं के रेट आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav) बढ़ने से मंडियों में गेहूं की आवक तेजी से बढ़ी है। इस समय कई मंडियों में गेहूं की बिक्री अब तक के सबसे हाई रेट पर हो रही है। खासतौर से यूपी, MP और राजस्थान में गेहूं के रेट हाईलेवल पर हैं। ।
अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिक रही गेहूं –
इस समय गेहूं का भाव एमएसपी (wheat MSP) से उपर बिक रही है। कुछ मंडियों में तो गेहूं का अधिकतम भाव 3400 रुपये क्विंटल तक जा पहुंचे है। हालांकि, गेहूं के न्यूनतम रेट (wheat price maximum) पहले की तरह ही 2300 रुपये के आसपास है। ऐसे में गेहूं के न्यूनतम और अधिकतम रेट में अंतर और बढ़ गया है। एमएपी और यूपी (UP wheat price) की मंडियों में गेहूं के भाव (gehu ka rate) को देखें तो कई जगह गेहूं का अधिकतम व न्यूतनतम रेट इससे कम या ज्यादा भी चल रहा है।
यूपी में गेहूं का भाव- (UP Gehu Ka Bhav)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
इलाहाबाद 2345 2642
कासगंज 2435 2838
मुस्करा 2361 2926
संडीला 2354 2713
बबराला 2337 2677
फैजाबाद 2323 2775
ऐटा 2425 2651
पीलीभीत 2342 2664
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव- (MP Wheat Rate)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बेरसिया 2367 2767
पंधाना 2364 2674
विदिशा 3025 3450
धार 2312 2682
गुलाबगंज 2340 2672
नागदा 2334 2784
अमरपाटन 2354 2851
चौरई 2333 2798
सीहोर 2223 2893
राजस्थान में गेहूं के दाम – (Rajasthan Mandi Bhav)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
डूणी 2330 2836
अनूपगढ़ 2324 2725
बूंदी 2354 2813
बस्सी 2343 2971
कवाई सलपुरा 2326 2688
दौसा 2419 2657
उदयपुर 2340 3440
भवानी मंडी 2364 2579
डूडा 2455 2684
नोट – यहां पर गेहूं के बताए गए रेट (wheat rate) प्रति क्विंटल के हिसाब से है।