Gold Silver Today Price : पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं अब एक बार फिर सोने की कीमतों में उछाल आया है। सोने की कीमत में तेजी आने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में सोने में तूफानी तेजी आ गई है। इससे आम आदमी के लिए सोना खरीदना काफी मुश्किल हो गया है।
लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। पिछले काफी समय से सोने की कीमत में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोने की कीमत में तेजी आने की वजह से निवेशकों को लाभ हो रहा है। आईए जानते हैं आज सोना किस रेट मिलेगा।
2030 रुपये महंगा हुआ सोना –
सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate Today) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो सीजन में चांदी एक झटके में ही ₹6000 तक उछल गई है, जबकि सोने की कीमत 2030 रुपए की तेजी देखी गई है।
सोने चांदी का रेट –
24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) जीएसटी समेत अब 1,18,750 प्रति 10 ग्राम हो गई है और चांदी जीएसटी (GST) समेत 1,48,423 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। IBJA वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोना बिना जीएसटी 1,13,262 रुपए पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी बिना जीएसटी के 1,38,000 किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जानकारी के लिए बता दे की सितंबर में सोना (Gold Rate Hike) 12,904 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, जबकि चांदी की कीमतों (Silver Price) में 26,528 रुपए तक का उछाल दर्ज किया गया है। अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन तक सोना 1,02,388 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,17,572 प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी।
22, 23 और 18 कैरेट गोल्ड का रेट –
आज 23 कैरेट सोने की कीमत (GOld Price) में भी तगड़ा उछाल दर्ज किया गया है। आज 23 कैरेट सोना 1,14,830 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। जीएसटी (GST) समेत इसकी कीमत अब 1,18,274 हो गई है अभी इसमें मेकिंग चार्ज को नहीं जोड़ा गया है।
22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) के बारे में बात करें तो इसमें 1,859 का उछाल देखा गया है। इसके बाद सोने की कीमत 105607 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है GST समेत यह कीमत 108775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने की कीमत (18 carat gold rate) में 1522 का उछाल आया है, जिसके बाद सोनी ने छलांग लगाकर 86,459 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 89063 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 14 कैरेट सोने की कीमत में 11 88 रुपए का उछाल आया है। यह अब महंगा होकर 67446 रुपए पर खुला और अब गस्त समय 69469 रुपए पर पहुंच गया है।