Gold Rate Latest Rate : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। सितंबर महीने की शुरुआत से ही सोना महंगा होता जा रहा है। अब सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। आज भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। अगर आप आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों को छोड़ दें तो सोना और चांदी लगातार महंगा होता जा रहा है। अब सोने की कीमतें (sone ka bhav) हाई लेवल पर जा पहुंची है। सोना अब इतना ज्यादा महंगा हो गया है कि आम आदमी के लिए 10 ग्राम सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है।
सोने का लेटेस्ट रेट –
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोना 1,13,262 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था। वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो यह एक 1,38,000 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। आज यानी 1 अक्टूबर 2025 को 18, 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी दर्ज की गई है। अगर आप त्योहारी सीजन के चलते आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
पिछले दिन के सोने-चांदी के भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली कि स्थानीय बाजार में सोने व चांदी के रेट (Delhi Gold Silver Rate) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। त्योहारों के मौसम में स्टॉकिस्टों की मजबूत मांग के चलते चांदी की कीमत में 1900 का उछाल आया है, जिसके बाद इसके रेट 1,41,900 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे हैं। वहीं 99.9% शुद्धता वाला सोना 330 महंगा होकर 1,17,700 प्रति 10 ग्राम परजा पहुंचा है। वहीं गुरुवार को इसकी कीमत 1,17,370 रुपए प्रति 10 ग्राम थी इसके साथ ही 99.5% शुद्धता वाला सोना (Gold Rate Hike) ₹400 महंगा होकर 1,17,100 प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है जो पिछले स्तर में 1,16,700 प्रति 10 ग्राम बिक रहाथा
सोने चांदी का वायदा भाव –
पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने के रेट (Gold Latest Rate) में जबरदस्त तेजी देखी गई। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर आपूर्ति वाले गोल्ड का अनुबंध 171 रुपए (0.15%) बढ़कर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। इसमें 2834 लॉट का कारोबार हुआ है। दिसंबर डिलिवरी वाले गोल्ड का अनुबंध 56 रुपए (0.05%) की तेजी के साथ 1,13,927 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।
वहीं, दूसरी और दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव (silver futures price) 400 घटकर (0.29%) 1,36,656 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है वहीं गुरुवार को इसका रेट 137530 के रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ था मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 351 रुपए (0.25%) गिरकर 1,38,051 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव (gold futures price) 0.15% बढ़कर 3,776.90डॉलर प्रति औंस रहा वहीं चांदी में 0.21% की गिरावट आई और इसका भाव 44.19 डॉलर औंस पर आ गया है