Mausam Update : पिछले काफी दिनों से बिहार में बारिश का दौर थमा हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर यहां पर बारिश शुरू होने वाली है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने वाली है। ऐसे में आईए जानते हैं बिहार का मौसम कैसा रहेगा।
बिहार में पिछले काफी समय से उमेश भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने जारी करते हुए बताया है कि यहां पर अगले दो दिनों तक फिर से जोरदार बरसात होगी। बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने के भी आसार जताए गए हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में –
2 अक्टूबर तक यहां होगी बरसात –
इसके साथ ही मौसम विभाग (Mausam Update) में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बिहार के अधिकतर हिस्सों में उमस भरे मौसम की वजह से असुविधा का स्तर बहुत ज्यादा बने रहने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। वहीं 2 अक्टूबर से एक बार फिर मानसून की गतिविधियां तेज हो सकती है। इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, तब तक उमस और हल्की-फुल्की बारिश देखी जा सकती है।
पूरे सीजन में 30 प्रतिशत कम बारिश –
सितंबर के आखिरी सप्ताह तक बिहार (bihar ka mausam) में बारिश गायब सी हो गई थी। इस बार अब तक पूरे सीजन में 30% कम बारिश दर्ज की गई है। किसान चिंतित थे और खेतों में पानी की कमी की वजह से फसलों पर प्रभाव पड़ रहा था। हालांकि, मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव हुआ है। इसके प्रभाव से निकले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं ने नमी को बढ़ा दी है। यही वजह है कि मानसून (monsoon update) लौटने से पहले बिहार को भिगोने आ रहा है।
आईएमडी ने लोगों की दी यह सलाह –
2 से 6 अक्टूबर के बीच मौसम (Mausam Update) खराब रहने की उम्मीद है। इस पर नजर रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने खुली बिजली के तारों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं धान के दौरान खेतों में या फिर बाहर नहीं रहने और पूरी तरह से सावधानी बरतने को लेकर अपील की गई है। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की राय दी गई है।